CG Pre BEd Admit Card | CG Pre BEd Syllabus 2024 in hindi Download

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल नें 31 मई को ऑनलाइन माध्यम से CG Pre BEd Admit Card 2024 जारी कर दिया है जिसकी परीक्षा 30 जून को ऑफलाइन तरीके से आयोजित किया जाएगा । सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि CG BEd Exam date 2024 तथा एडमिट कार्ड 2024 के साथ आगे बढ़ने इससे पहले CG Pre BEd Admit Card | CG Pre BEd Syllabus 2024 के बारे से विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए विवरण की समीक्षा करें एवं किसी भी तरह की तारीख संबंधी मतभेद के लिए आधिकारिक वेबसाइट का औलोकन अवश्य करें। हाँलाकि यह लेख आपकी सुविधा के लिए आधिकारिक सूचनाओं से अभिप्रेरित होके ही कार्य करता है।

CG Pre BEd Admit Card | CG Pre BEd Syllabus 2024 in hindi Download

CG Pre BEd Exam : Updates 2024

छत्तीसगढ़ प्री बीएड प्रवेश परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो हर साल आयोजित की जाती है । हाल ही में 23 फरवरी को सीजी प्री बीएड आवेदन पत्र 2024 जारी किया गया था तथा सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च तक निर्धारित की गई थी। फिलहाल इसके एडमिट कार्ड 31 मई को ऑनलाइन माध्यम से CG Pre BEd Admit Card 2024 जारी कर दिया है जिसकी परीक्षा 30 जून को ऑफलाइन तरीके से आयोजित किया जाएगा । तथा सभी उम्मीदवार सीजी प्री बीएड परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

BEd Kya Hai in Hindi

B.Ed का पूरा रूप बैचलर ऑफ एजुकेशन है और यहां 2 साल का स्नातक स्तर का प्रोफेशनल कोर्स होता है एवं 4 साल का का कोर्स होता है तथा यह एक शैक्षणिक कोर्स होता है जिसमें शिक्षा के सिद्धांतों, शिक्षण विधियों बाल नोवैज्ञानिक , पाठ्यक्रम निर्माण , मूल्यांकन तकनीकों आदि का गहन अध्ययन किया जाता है ।

CG Pre BEd Date Pattern 2024

CG Pre BEd Exam समय सारणी 2024 आलोकन विवरण

  • सीजी प्री बीएड आवेदन 2024 शुरुआती तिथि। 23 फरवरी 2024
  • सीजी प्री बीएड आवेदन अंतिम तिथि। 24 मार्च 2024
  • सीजी प्री बीएड आवेदन सुधार हेतु। 25 से 27 मार्च 2024
  • सीजी प्री बीएड एडमिट कार्ड तिथि। 31 मई 2024
  • सीजी प्री B.Ed परीक्षा तिथि. 30 जून 2024
  • सीजी प्री बीएड उत्तर कुंजी. जुलाई 2024
  • सीजी प्री B.Ed उत्तर कुंजी को चुनौती देने की अंतिम तिथि. जुलाई 2024
  • सीजी प्री बीएड अंतिम उत्तर तिथि. अगस्त 2024
  • सीजी प्री B.Ed परिणाम तिथि. (संभावित) अगस्त 2024

सीजी प्री बीएड काउंसलिंग 2024 सभी संभावित तिथि है समय अनुसार सभी काउंसलिंग तिथि अपडेट की जाएगी सीजी प्री बीएड की काउंसलिंग सितंबर से अक्टूबर 2024 तक आने के आसार हैं।

CG Pre BEd परीक्षा Pattern 2024

CG Pre BEd परीक्षा Pattern 2024 वैकल्पिक प्रश्न होंगे जो की विभिन्न विषय पर आधारित होंगे जिनमें 100 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न पर एक – एक अंक निर्धारित किए गए हैं।

CG Pre BEd परीक्षा Pattern 2024 कार्यक्रम
विवरणविधि
परीक्षा का तरीका ऑफलाइन
प्रश्नों की संख्या100 प्रश्न
समय अवधि2 घंटे
कुल अंक 100 मार्क
आवंटित अंकप्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक
नेगेटिव मार्किंगनहीं है
CG Pre BEd परीक्षा Pattern 2024 पाठ्यक्रम
विषय अंक
सामान्य मानसिक क्षमता30
सामान्य ज्ञान20
शैक्षणिक रुचि30
सामान्य अंग्रेजी10
सामान्य अंग्रेजी10
कुल अंक100 अंक

CG Pre BEd Syllabus (पाठ्यक्रम) 2024

सीजी प्री B.Ed सिलेबस पांच भागों में विभाजित किया गया है सभी करके 100 क्वेश्चन 100 अंकों के पूछे जाते हैं नीचे में विवरण देखें –

सामान्य मानसिक योग्यता , भाग – 1

  • तर्क करना , संबंध देखना , एनालॉजी , अंकित योग्यता ,आकाशीय संबंध।
  • विषमता को पहचाना , आंकिक श्रेणी , अक्षर श्रेणी ,अक्षर , अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना , सांकेतिक भाषा , छुपे हुए चित्र , वर्ग और अंक, गणितीय संक्रियाएं , चित्रों का मिलन , घन संबंधी विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि।
CG Pre BEd Admit Card | CG Pre BEd Syllabus 2024 in hindi Download

सामान्य ज्ञान , भाग – 2

  • भारतीय इतिहास
  • नागरिक शास्त्र राजनीति विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • भूगोल
  • सामान्य विज्ञान
  • खेल और शिक्षा, योग शिक्षा / मूल्य शिक्षा
CG Pre BEd Admit Card | CG Pre BEd Syllabus 2024 in hindi Download

शिक्षण अभिरुचि भाग – 3

  • बच्चों के प्रति अभिवृत्ति
  • अनुकूलन की योग्यता
  • व्यावसायिक संबंधी सूचनाओं , व्यवसाय में रुचि।
  • शिक्षा शास्त्र
CG Pre BEd Admit Card | CG Pre BEd Syllabus 2024 in hindi Download

सामान्य हिंदी भाग – 4

  • व्याकरण
  • वर्ण विचार
  • शब्द रचना
  • शब्द विचार
  • अर्थ के आधार पर शब्दों के भेद
  • पद व पद
  • वाक्य परिचय
  • रचना
  • भाषाई कौशलों का अध्ययन
  • विराम चिन्ह
  • व्याकरणीय अशुद्धियां
CG Pre BEd Admit Card | CG Pre BEd Syllabus 2024 in hindi Download

सामान्य अंग्रेजी भाग – 5

  • Unit I Grammer
  • Sentence
  • Tense
  • Voice
  • Unit II Vocabulary
  • Unit III Reading
  • Writing
CG Pre BEd Admit Card | CG Pre BEd Syllabus 2024 in hindi Download

Conclusion

आज किस आर्टिकल में हमने जाना कि CG Pre BEd Admit Card , CG Pre BEd Syllabus 2024 in hindi साथ में सीजी प्री बीएड परीक्षा पैटर्न को भी अच्छे से समझा और सीजी प्री B.Ed एग्जाम संबंधित आवश्यक डेट को जाना और यह महत्वपूर्ण विषय भी है क्योंकि यदि हमें एग्जाम संबंधित जानकारी नहीं पता होती है तब हम इस परीक्षा से वंचित हो जाते हैं अतः यह जानना भी आवश्यक है कि सीजी प्री बीएड परीक्षा पैटर्न क्या है और एग्जाम कब-कब होने वाले हैं या एडमिट कार्ड कब आएगा इस संबंध में जानकारी जानना अति आवश्यक होता है। CG BEd Admit card download , CG Pre BEd Syllabus भी Download किया जा सकता है।

आशा करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी और आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हुई होगी । अपने दोस्तों को भी इस तरह की जानकारी शेयर करना ना भूलें क्योंकि आपकी छोटी सी मदद किसी की जिन्दगी बदल सकती है ।

More detailsGets
Pre BEd Admit Card 2024 Click Here
Official WebsiteClick Here
Notification Click Here
Pre BEd Syllabus 2024Click Here

FAQs

1 बी एड का सिलेबस क्या है?

B.ED का सिलेबस पांच भागों में विभाजित किया गया है 1 सामान्य मानसिक योग्यता 2 सामान्य ज्ञान , 3 शैक्षिक अभिरुचि , 4 सामान्य हिंदी , सामान्य अंग्रेजी इन सभी के भाई से विस्तृत जानकारी के लिए maydhaja.com पर visit कर पूरा लेख आवश्यक पढ़े।

2 छत्तीसगढ़ में B ED का एग्जाम कब होगा?

छत्तीसगढ़ में अभी प्री बीएड एग्जाम 30 जून को होने वाले हैं इसी तरह से अपडेट के लिए maydhaja.com पर visit करके देखना ना भूलें।

3 छत्तीसगढ़ में कितने बी एड कॉलेज है?

छत्तीसगढ़ में B.Ed कॉलेजों की संख्या अभी बढ़कर तीन हो गई है जिनमें से दो दुर्ग हीं है और तीसरा सूरजपुर में स्थित है यह संख्या भविष्य बढ़ाने की संभावना है

4 बी एड में कुल कितने अंक हैं?

छत्तीसगढ़ व्टव्यवसायिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित सीजी प्री B.Ed एक्जाम कुल 100 अंकों का होता है ।

5 बी एड में कौन सा विषय अनिवार्य है?

B.Ed में हिंदी , इंग्लिश , भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान , गणित , अर्थशास्त्र विषय अनिवार्य रूप से होना आवश्यक होता है।

Leave a Comment