AI Kya Hai | CHATGPT4 Vs Gemini Advanced पूरी जानकारी – Free

AI Kya Hai ? यह सवाल आज के दौर में हर किसी के मन में है। क्योंकि कृत्रिम बुद्धिमता तकनीक मानव जीवन के हर पहलू को छू लिया है । फिर चाहे वो ऑनलाइन शॉपिंग , सोशल मीडिया या हमारे घरों में काम करने वाले सभी स्मार्ट उपकरण हो मानव हमेशा से चाहता है कि अपने कार्य को आसान बना सके और आसानी से पूर्ण कर सके । इस सिद्धांत पर बहुत सारे आविष्कारों का जन्म हुआ जो मानव कार्य को दिन प्रतिदिन आसान बनाता जा रहा है उसी के स्वरूप में आज डिजिटल युग मैं यह सपना कृत्रिम बुद्धि (AI) के रूप में साकार हो रहा है। आईए इससे जुड़ी समस्त जानकारी विस्तृत रूप से जानने की कोशिश करते हैं कि –

AI Kya Hai

AI Kya Hai ? और यह कैसे काम करता है? AI के प्रकार सहित तथा इससे जुड़ी प्रमुख चुनौतियों के बारे में भी जानेंगे।

AI Kya Hai in Hindi

AI Ka Full Form ( Artificial intelligence ) है जिसे हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और संक्षिप्त में इसे ( AI ) कहा जाता है । कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI – Artificial intelligence ) से तात्पर्य ऐसे कंप्यूटर सिस्टम के विकास से है जो ऐसे कार्य करने में सक्षम हों जिनमें आमतौर पर मानवीय सहयोग अथवा बुद्धि की आवश्यकता होती है करने के लिए

हम कह सकते हैं कि यह कंप्यूटर विज्ञान का एक क्षेत्र है जो मशीनों कौन के वातावरण को समझने के लिए और सीखने के लिए बुद्धि का उपयोग करके कार्यवाही करने में सक्षम बनाने के तरीकों और सॉफ्टवेयर को विकसित और अध्ययन करता है जो निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की संभावना को तीव्र करता है।

AI Kya Hai : AI कैसे काम करता है ?

आसान शब्दों में कहें तो AI यह मशीनों को बुुद्धिमान बनाने की एक तकनीक है। यह मशीनों को सीखने और समस्याओं को सुलझाने तथा मानवों की तरह निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है। यह दो चीजों का उपयोग करती है यानि AI सिस्टम एल्गोरिथम और डाटा का उपयोग करके काम करते हैं जो AI को सिखाने और बुद्धिमानी से काम करने में हेल्प करती है। आइये इसे इस तरह से समझने की कोशिश करते हैं –

Data ( डेटा )

बड़ी मात्रा में डेटा की आवश्यकता AI सिस्टम को सीखने और सुधारने के लिए होती है उदाहरण के लिए यदि आप एक एआई सिस्टम बनाना चाहते हैं जो चेहरों की पहचान कर सके तो आपको इसे हजारों या लाखों लोगों की तस्वीरों से युक्त डेटासेट पर प्रशिक्षित करना होगा। ध्यान दें यह डेटा टेक्स्ट , इमेज , वीडियो या संख्याओं जैसा कुछ भी हो सकता है।

Algorithms ( एल्गोरिदम )

डाटा को समझने के लिए और उसका उपयोग करने का कार्य एल्गोरिथम का होता है बिना एल्गोरिथम के डेटा निष्क्रिय समान होता है आपको बता दे कि एल्गोरिथम गणितीय निर्देशों का एक सेट होता है जो कंप्यूटर या AI को बताता है कि डेटा का क्या करना है इसका इस्तेमाल कई तरह के होते हैं जिनमें से कुछ मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग पर आधारित होते हैं। जो कि अंततः भविष्यवाणियाँ करने या निर्णय लेने में सक्षम हो जाता है।

AI Kya Hai: AI के प्रकार

AI कि भविष्य के बारे में अनिश्चितताएं हैं लेकिन यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि यह हमारे जीवन के कई पहलू में क्रांति लाने की क्षमता रखता है। तथा AI कई तरीकों से वर्गीकृत किया जा सकता है लेकिन सबसे आम वर्गीकरण क्षमताओं के आधार पर

AI Kya Hai : AI के तीन मुख्य प्रकार हैं : –

  1. Narrow AI संकीर्ण एआई इसे सबसे कमजोर ए भी कहा जाता है क्योंकि यह उन्हीं कार्यों को करने में सक्षम होते हैं जिनके लिए इसे तैयार किया जाता है उदाहरण के लिए चेहरा पहचान सॉफ्टवेयर , शतरंज खेलने वाले AI , सेल्फ ड्राइविंग कार। इसका कार्य सीमित है।
  2. General AI सामान्य एआई इसे मजबूत एआई ( Strong AI ) भी कहा जाता है इस मनुष्य की तरह सीखने और किसी भी काम को करने के लिए तैयार किया गया है हालांकि यह अभी भी कथा काल्पनिक है क्योंकि वैज्ञानिकों को अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मनुष्य जैसे बुद्धि रखने वाले को मशीनों में कैसे प्राप्त किया जाए। General AI सामान्य एआई के उदाहरण अभी तक मौजूद नहीं है। फिलहाल या मनुष्य के संतुलित कार्य करने मैं सक्षम है
  3. Artificial Super intelligence आर्टिफिशियल सुपर इंटेलिजेंस यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता का काल्पनिक रूप है जिसकी परिकल्पना सभी मानवीय कार्यों से बेहतर आंकी गई है ASI अर्थात आर्टिफिशियल सुपर इंटेलिजेंस वह है जहां मशीनें आत्म जागरूक हो जाती है । और मानव बुद्धि और क्षमताओं से आगे निकल जाती है। जिसे लेकर एलन मस्क भी चिंतित हुए थे हालांकि मार्क जुकरबर्ग इस काल्पनिक नियंत्रण समस्या के बारे में कम चिंतित हैं।

AI Kya Hai : AI की प्रमुख चुनौतियां

AI Kya Hai आज के दौर में AI एक शक्तिशाली तकनीक है। जिसमें हमारे जीवन को कई मायनों में बेहतर बनाने की क्षमता है हालांकि इसके विकास और उपयोग से जुड़ी कुछ चुनौतियां भी है और यह चुनौतियां इंसानी सोच के कारण भी हो सकते हैं और लगातार बढ़ रही इंसानों से अत्यधिक शक्तिशाली मशीनों से भी हो सकती है। ए की प्रमुख चुनौतियां नीचे लेख से देखें

1 नियंत्रण संबंधित चुनौतिया

कुछ विशेषज्ञों का चिंता है कि एआई सिस्टम इतने जटिल हो सकते हैं कि उन्हें नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता है। जो एक गंभीर खतरा को जन्म दे सकता है यदि AI सिस्टम गलत तरीके से कार्य करते हैं। उदाहरण के लिए किसी कार को गलत तरीके से मोड सकती है जो दुर्घटना का कारण बन सकती है।

2 नैतिक चुनौतियां

मशीनों को नैतिक निर्णय लेने की अनुमति देना और AI का उपयोग युद्ध के लिए करना बहुत बड़ी संकट का विषय बन सकती है। जैसे-जैसे AI तकनीक विकसित होती जाएगी नई चुनौतियों का सामना करने की संभावना हो सकती है।

3 नौकरियां संबंधी चुनौतियां

AI का उपयोग करने से नौकरी का विस्थापन भी कुछ कार्यों में हो सकता है खास करके यह उद्योगों में हो सकता है। उदाहरण के लिए एक AI संचालित रोबोट कारखाने में मानव श्रमिकों की जगह ले सकता है।

4 गोपनीयता एवं सुरक्षा संबंधी चुनौतियां

आई का दुरुपयोग अर्थात एआई ( AI ) सिस्टम का प्रयोग हानिकारक उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है यानी कि साइबर हमले या हथियार वगैरा का निर्माण अर्थात AI सिस्टम का उपयोग विनाशकारी कार्य करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है।

AI Kya Hai : ChatGPT4 Vs Gemini Advanced

आईए जानते हैं ChatGPT4 और Gemini Advanced दोनों के बारे से महत्वपूर्ण जानकारीयां । दोनों बड़े भाषा मॉडल है (LLMs) हैं जो विभिन्न कार्यों को करने में सक्षम हैं लेकिन कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जो एक दूसरे को आपस भिन्न बनती है।

ChatGPT4 Vs Gemini Advanced
आकर के आधार पर
ChatGPT4 Gemini Advanced
ChatGPT4 यह छोटा मॉडल है। यह अधिक जटिल मॉडल है।
जो लगभग 1.5 बिलियन पैरामीटर है।जो 137 बिलियन पैरामीटर है अर्थात या अधिकार जटिल कार्यों को संभालने में सक्षम है।
प्रशिक्षण के आधार पर
यह मुख्य रूप से टेक्स्ट और कोड के आधार पर डाटासेट प्रशिक्षित है। यह टेक्स्ट ,कोड और वेब दस्त भेजो कि विशाल डाटा सेट पर प्रशिक्षित है।
इससे व्यापार ज्ञान तक पहुंचा जा सकता है।
कार्यके आधार पर
टेक्स्ट जेनरेशन, भाषण अनुवाद, एवं विभिन्न प्रकार के रचनात्मक सामग्री लिखना।ChatGPT4 जैसे सभी कार्यों के साथ-साथ जटिल तार का और प्रश्नों को समझने और उनका जवाब भी देने में सक्षम।
तथा सभी सवालों का जानकारी पूर्ण तरीके से जवाब देना। यह चुनौती पूर्ण हो या अजीब हो सारे सवालों का जानकारी पूर्ण तरीके से जवाब देना। टेक्स्ट फॉरमैट लिखना।
क्षमता के आधार पर
यह रचनात्मक टेक्स्ट फॉरमैट लिखने में बेहतर है। तथ्य आत्मक विषयों का सारांश प्रदान करना।
जैसे कविताएं कोड स्क्रिप्ट म्यूजिकल पीस पत्र ईमेल इत्यादि। विभिन्न प्रकार के रचनात्मक टेक्स्ट फॉरमैट लिखने में बेहतर होता है।
जो ChatGPT4 से अधिक जानकारीपूर्ण और व्यापक होते हैं।
भाषा के आधार पर
अंग्रेजी भाषा में अंग्रेजी भाषा में
और कुछ अन्य भाषाओं का भी समर्थन करता है।और 100 से अधिक अन्य भाषाओं का समर्थन करता है।
उपलब्धता
वर्तमान में यह Open AI के नाम से या माध्यम से शोधकर्ताओं के लिए उपलब्ध है।Google AI के माध्यम से शोधकर्ताओं और डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है।
उपयोग की शर्तें
उपयोग की शर्तें सभी Open AI के द्वारा ही निर्धारित किए जाते हैं। सभी उपयोग की शर्तें Google AI के द्वारा निर्धारित की जाती है
कोडिंग के आधार पर
ChatGPT4 में सीमित कोडिंग क्षमताएं हैं।जैमिनी एडवांस अधिक उन्नत कोडिंग क्षमता वाला एवं विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषा में कोड लिख सकता है।
लॉजिकल रीजनिंग
ChatGPT4 में लॉजिकल रीजनिंग की सीमित क्षमताएं हैं। जबकि जैमिनी एडवांस लॉजिकल रीजनिंग में अधिक गुणक क्षमताओं वाला है। व जटिल तर्क और प्रश्न को समझ कर उनका जवाब देने में सक्षम है।
विश्लेषणात्मक
डेटा का विश्लेषण करने की सीमित क्षमताएं हैं। डेटा का विश्लेषण करने में अधिक उन्नत क्षमताएं , जटिल डाटा सेटों से आंतरिक विधि निकाल सकता है।
रचनात्मक सहयोग
सीमित रचनात्मक क्षमताएं होती है।जैमिनी अधिक उन्नत रचनात्मक सहयोग क्षमता प्रदान करता है।
अनुसन्धान
ChatGPT4 अनुसंधान कार्यों में सिमित सहायता प्रदान करता है। अनुसंधान कार्यों में अधिक व्यापक सहायता प्रदान करता है डेटा विश्लेषण, पाठ उत्पादन आदि कार्यों के लिए अधिक व्यापक समर्थन प्रदान करता है।

AI Kya Hai Of Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना AI Kya Hai in Hindi और AI Kya Hai Hindi में समझा । साथ में AI के फुल फॉर्म को भी जाना और AI कैसे काम करता है AI कितने प्रकार के होते हैं तथा AI की चुनौतियों को भी विस्तार से जाना और वर्तमान के दो पॉपुलर AI , ChatGPT4 vs Gemini Advanced ai के बारे से संक्षिप्त में बताया गया है आशा करते हैं कि अब आप लोगों को AI Kya Hai पता चल गया होगा आपके मन में जो सवाल थे कि AI Kya Hai हमने कम शब्दों में जवाब देने की पूरी कोशिश की है।

विभिन्न जब संबंधी एवं इसी तरह की लर्निंग जानकारी के लिए और कुछ नहीं सीखने के लिए क्या वेबसाइट आपके लिए हमेशा तत्पर है इसी तरह की जानकारी के लिए maydhaja.com पर visit करना ना भूले।

आपका दिन शुभ हो

AI Kya Hai Related FAQs

AI Kya Hai कैसे जानें?

AI Kya Hai से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप maydhaja.com पर visit करके सरल शब्दों में जान सकते हैं।

AI Kya Hai और कितने हैं?

AI Kya Hai यह कंप्यूटर विज्ञान का एक क्षेत्र है जो मशीनों कौन के वातावरण को समझने के लिए और सीखने के लिए बुद्धि का उपयोग करके कार्यवाही करने में सक्षम बनाने के तरीकों और सॉफ्टवेयर को विकसित और अध्ययन करता है जो निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की संभावना को तीव्र करता है।

आजकल bing ai image creator 3d और Remaker AI बहुत सी company AI का उपयोग कर रही है।

AI से आप क्या समझते है?

AI को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कृत्रिम बुद्धि उपकरण भी कहते है जो कंप्यूटर को मानव पहुंच की तरह कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।

AI के पिता कौन है?

AI के जनक जॉन मैक्कर्थी को कहा जाता है।

AI कितने प्रकार के होते हैं?

AI तीन प्रकार के होते हैं

  • 1Narrow AI संकीर्ण एआई
  • 2 General AI
  • 3 Artificial Super intelligence AI

1 thought on “AI Kya Hai | CHATGPT4 Vs Gemini Advanced पूरी जानकारी – Free”

Leave a Comment