RPF Vacancy 2024 | SI & RPF Constable Syllabus जानें Free | तैयारी में ना चुकें |

जानिए आज की इस आर्टिकल में RPF Vacancy 2024 & RPF Constable Syllabus के बारे में । RPF Constable और RPF SI भर्ती का इंतजार कर रहे समस्त दसवीं एवं स्नातक/ ग्रेजुएशन पास युवक – युवतियों की इंतजार खत्म हो गई है भारतीय रेलवे विभाग ने आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है । इस आर्टिकल में RPF Constable & SI की भर्ती प्रक्रिया RPF Vacancy 2024 & RPF Constable Syllabus , Exam Pattern आदि हैं । जिसका नीचे विस्तृत जानकारी दी गई है । जो आपकी तैयारी में काफी मददगार एवं सहायक होगी तो आईए जानते हैं RPF भर्ती प्रक्रिया |

RPF Vacancy 2024 | SI & RPF Constable Syllabus जानें  Free | तैयारी में ना चुकें |

RPF Vacancy 2024 : जानकारी

RPF Vacancy 2024 : हाल ही में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर 2024 भर्ती के लिए भारतीय सूचना मंत्रालय के रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन जारी किया है रेलवे सुरक्षा बल के आधिकारिक वेबसाइट में भी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स 2024 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में 4660 खाली पदों पर भर्ती किया जाएगा

समस्त महिला पुरुष इच्छुक योग्याभ्यर्थी 15 अप्रैल 2024 से 14 मई 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RPF Vacancy 2024 , Short form Total Post – 4660
Name Of Post :Railway Protection Force RPF Constable And SI (Sub Inspector) 2024
Important Dates :Application Begin – 15/04/2024Last Date – 14/05/2024
Advt No. :CEN 01/2024CEN 02/2024
Total Post :RPF SI (Sub Inspector)452RPF Constable4208
Eligibility :Graduation Complete Degree in any stream from any Recognized university in IndiaPassed Class 10Th Matric Exam From Any Recognized Board in India
Age Limit : 20 to 28 year Limit
( Age Relaxation RPF rules )
18 to 28 year Limit
( Age Relaxation RPF rules )
Application Feec :General /OBC/ EWS – 500/-
SC/ST , Ex Serviceman , Minority & EBC , Female , Transgender – 250/-

RPF Constable Syllabus :

RPF Constable Syllabus

General Awareness (सामान्य जागरूकता) : ( अंक – 50 )

RPF Constable Syllabus : आरपीएफ कांस्टेबल सीबीटी परीक्षा में (50 अंक) है। इस खंड के माध्यम से वर्तमान मामलों, समाचार, राजनीति, इतिहास, भूगोल आदि के बारे में आपके ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा। आपकी आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी के लिए सामान्य जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण विषयों की पूरी सूची यहां दी गई है।

  • भारतीय इतिहास Indian History
  • कल और संस्कृति Art and Cultural
  • भूगोल Geography
  • अर्थशास्त्र Economy
  • सामान्य राजनीति General Political
  • सामान्य विज्ञान General Science
  • भारत एवं विश्व से संबंधित पर्यावरण मुद्दे ( Environmental Issues Related to India And The World )
  • भारतीय संविधान Indian Constitution
  • खेलकूद Sports
  • करंट अफेयर्स Current Affairs
  • समाज में घटनाओं और विकास के बारे में जागरूकता। Awareness Of Events and Developments in Society

Arithmetic ( अंकगणित ) : ( 35 अंक )

RPF Constable Syllabus : आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2024 में दूसरा भाग अंकगणित है जो मुख्य रूप से गणितीय समस्याओं से संबंधित है। आपको विभिन्न प्रकार के अंकगणित प्रश्नों का अभ्यास करना होगा क्योंकि यह खंड 35 अंकों का है। इसलिए, दिए गए विषयों से यथासंभव अधिक से अधिक समस्याओं को हल करना शुरू करें। अंकगणित के लिए आरपीएफ कांस्टेबल पाठ्यक्रम ( RPF Constable Syllabus ) के लिए नीचे देखें।

  • संख्या प्रणाली ( Number System )
  • पुर्ण संख्याएं ( Whole Numbers )
  • दशमलव और भिन्न ( Decimal And Fractions )
  • संख्याओं के बीच संबंध ( Relationship between numbers )
  • मौलिक अंक गणितीय संक्रियाएं ( Fundamental Arithmetical Operations )
  • प्रतिशत ( Percentages )
  • औसत ( Average)
  • अनुपात और समानुपात ( Ratio and Proportion )
  • लाभ और हानि ( Profit and Loss )
  • छुट ( Discount )
  • ब्याज ( Interest )
  • तालिका एवं ग्राफ का उपयोग Use of table & Graphs
  • क्षेत्रमिति ( Mensuration )
  • समय एवं दूरी ( Time and Distance )

General Intelligence & Reasoning ( सामान्य तर्क एवं रीजनिंग) ( अंक 35 )

आरपीएफ कांस्टेबल पाठ्यक्रम ( RPF Constable Syllabus ) के तीसरे और अंतिम भाग में 35 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं, जिनके लिए कुल 35 अंक निर्धारित हैं। इस भाग में, प्रत्येक उम्मीदवार की मानसिक क्षमता और बुद्धिमत्ता का परीक्षण विभिन्न विषयों जैसे तार्किक सोच, विश्लेषणात्मक कौशल, तर्क आदि के माध्यम से किया जाता है। आपको अपनी आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी के लिए निम्नलिखित प्रत्येक विषय का ठीक से अध्ययन करना चाहिए ।

  • प्रमेय उपमा Analogies
  • स्थानिक दृश्य Spatial Visualization
  • समस्या समाधान विश्लेषण problem solving analysis
  • निर्णय लेना decision making
  • दृश्य स्मृति visual memory
  • समानताएं और अंतर Similarities & Differences
  • विभेदक अवलोकन Discriminating Observation
  • संबंध अवधारणाएं
  • अंकगणिती तर्क Arithmetical Reasoning
  • शब्द एवं चित्र का वर्गीकर Classification of Verbal & Figure
  • अंक गणितीय संख्या श्रृंखला Arithmetic Number Series
  • सिलोजिस्टिक रीजनिंग Syllogistic Reasoning
  • गैर-मौखिक श्रृंखला Non – Verbal Series
  • कोडिंग एवं डिकोडिंग Coding & Decoding
  • वक्तव्य निष्कर्ष Statement Conclusion

यह लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है जो इन तीन विषयों के आधार पर होता है तथा कुल प्रश्न 120 होते हैं जो कि वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं। इस लिखित परीक्षा को पास करने के बाद फिजिकल एक्जाम होता है जिसमें दौड़ , लंबी कूद , उच्च कूद ये तीन ऑप्टिकल होते हैं।

RPF Physical Efficiency Test ( PET Exam Pattern )

S. No.Physical TestMaleFemale
11600 Meters5 Min 45 Seconds
2800 Meters3 Min 40 Seconds
3High Jump4 Feet3 Feet
4Long Jump14 Feet9 Feet
इन सभी ऑप्टिकल में पास होना अनिवार्य है |

RPF Physical Measurement Test ( PMT )

पीईटी परीक्षा की तरह ही, पीएमटी परीक्षा भी प्रत्येक उम्मीदवार के चिकित्सा मानकों और स्थितियों का परीक्षण करने के लिए आयोजित की जाती है। कांस्टेबल पद के लिए आपको आरपीएफ द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करना होगा। पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए नीचे दिए गए पीएमटी मानकों की अवलोकन कर के देखें ।

CategoryHeight
MaleFemale
General /OBC165 cm.157 cm.
SC/ST160 cm.152 cm.
Garhwalis , Gorkha , marathas , Dogras , Kumaonese , and other categories specified by Government163 cm.155 cm.

RPF Recruitment 2024 / RPF Constable Syllabus Related Important Links

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की भर्ती संबंधी समस्त जानकारी जानने के लिए आरपीएफ के ऑफिसियल वेबसाइट पर सभी बताएं जानकारी का अवलोकन कर सकते हैं तथा इसी तरह के समस्त महत्वपूर्ण जानकारी के लिए maydhaja.com पर बने रहे।

RPF Recruitment 2024 Zone wise Related Important Links

RPF Recruitment 2024 Zone wise Related Important Links
Zones Important Links
Ahmedabadhttps://www.rrbahmedabad.gov.in/
Ajmerhttps://www.rrbajmer.gov.in/
Bengaluruhttps://www.rrbbnc.gov.in/
Bhopalhttps://rrbbhopal.gov.in/
Bhubaneswarhttps://www.rrbbbs.gov.in
Bilaspurhttps://www.rrbbilaspur.gov.in
Chandigarhhttps://www.rrbcdg.gov.in
Chennaihttps://www.rrbchennai.gov.in
Gorakhpurhttps://www.rrbgkp.gov.in
Guwahatihttps://www.rrbguwahati.gov.in
Jummu-Srinagarhttps://www.rrbjammu.nic.in
Kolkatahttps://www.rrbkolkata.gov.in
Maldahttps://www.rrbmalda.gov.in
Mumbaihttps://www.rrbmumbai.gov.in
Muzafferpurhttps://www.rrbmuzaffarpur.gov.in
Patnahttps://www.rrbpatna.gov.in
Prayagrajhttps://www.rrbald.gov.in
Ranchihttps://www.rrbranchi.gov.in
Secunderabadhttps://rrbsecunderabad.gov.in
Sillgurihttps://www.rrbsiliguri.gov.in
Thiruvananthapuramhttps://rrbthiruvananthapuram.gov.in
RPF Vacancy 2024 | SI & RPF Constable Syllabus जानें Free | तैयारी में ना चुकें |

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए क्या-क्या प्रोसेस करने होते हैं साथ में हमने यह भी जाना की आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए कौन-कौन से एग्जाम पैटर्न होते हैं और RPF Constable Syllabus और SI Syllabus के बारे में विस्तृत रूप से जाना RPF Constable Syllabus , और SI Syllabus को अच्छे से पढियेगा और RPF Constable Syllabus , और SI Syllabus को अच्छे से समझियेगा | हमें पूरा उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुआ होगा इसी तरह और भी लर्निंग जॉब नोटिफिकेशंस आदि न्यूज़ के लिए अपडेट रहने के लिए maydhaja.com पर visit करते रहें।

FAQs

आरपीएफ में कितने पेपर होते हैं?

आरपीएफ में सबसे प्रथम सीबीटी एक्जाम होता है फिर PMT और PET एग्जाम होता है साथ दस्तावेजों का सत्यापन भी होता है

आरपीएफ की दौड़ कितनी होती है?

आरपीएफ की दौड़ को दो तरह से विभाजित किया गया है जिसमें 1600 मी पुरुषों के लिए और 800 मी महिला उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किया गया है जिसमें समय अवधि भी शामिल हैं

आरपीएफ का परीक्षा पैटर्न क्या है?

आरपीएफ कांस्टेबल का परीक्षा पैटर्न सीबीटी द्वारा पूर्ण किया जाता है तथा या प्रश्न 120 होते हैं प्रत्येक प्रश्न एक-एक अंक का होता है तथा इसमें नकारात्मक 1/3 शामिल है परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट की होती है ।

RPF Constable Syllabus क्या है?

RPF Constable Syllabus जनरल अवेयरनेस , अर्थमैटिक गणित General Intelligent Reasoning

Leave a Comment