RPF Constable कैसे बने | RPF Full Form | RPF Constable syllubus 1 Free जानकारी

hello दोस्तों क्या आप भी RPF Constable बनना चाहते हैं या RPF Constable के बारे में जानना चाहते हैं कि RPF क्या है , RPF Full Form क्या है , RPF Constable कैसे बनते हैं योग्यता , सैलरी , rpf constable syllabus क्या है आदि | तो आज आपको rpf constable से जुडी सारी जानकारी आपको सरल तरीके से और बिलकुल Free में बताई जाएगी तो चलिए दोस्तो सुरु से अंत तक बने रहियेगा क्युकी इस article में आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकरी जानने को मिलेगी तथा आपको rpf constable बनने में काफी मदद मिलेगी |

RPF Constable

RPF Full Form : RPF Constable क्या है ?

RPF Full Form रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ( Railway Protection Force ) है | जिसका हिंदी अर्थ रेलवे सुरक्षा बल है अर्थात इसे संघ का एक सशस्त्र बल कहा जाता है जिसका सञ्चालन central government द्वारा किया जाता है रेलवे सुरक्षा बल को देश के सर्वोत्तम सुरक्षा बालों में से एक माना जाता है जिसे भारतीय रेलवे सम्पति की सुरक्षा के लिए तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा , एवं रेलवे सुविधाओं की देख रेख व निगरानी के लिए भारतीय रेलवे विभाग द्वारा सन 29 अगस्त, 1957 को रेल सुरक्षा बल अधिनियम के तहत पारित किया गया |

  • और फिर RPF की स्थापना 10 सितम्बर, 1959 को हुई थी |
  • 20 सितम्बर 1985 को संसद द्वारा RPF अधिनियम में संसोधन कर रेलवे सुरक्षा बल को “संघ के एक सुरक्षा बल का दर्जा दिया |

RPF Constable क्या काम करता है

जैसा की आपने जाना RPF Constable देश के सर्वोत्तम सुरक्षा में से एक है जिसे रेल मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है जिसका प्रमुख कार्य रेलवे सम्पति की सुरक्षा करना व रेल यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करना है रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा में विश्वास की भावना में वृद्धि करना है

RPF Constable कैसे बनें

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में भर्ती होने के लिए अभ्यार्थियों को इन 4 चरणों से होकर गुजरना होता है

  1. लिखित परीक्षा ( Writing Exam ) : यह परीक्षा CBT ( computer based test ) द्वारा लिया जाता है |
  2. फिजिकल परीक्षा ( Physical Efficiency Test ) : यह टेस्ट शारीरिक माप जोख एवं दौड़ से सम्बंधित होता है |
  3. मेडिकल परीक्षा ( Medical Test/Physical measurement Test ) : इसमें शारीरिक स्वास्थ्य सम्बन्धी Test होता है |
  4. डॉक्यूमेंटवेरिफिकेशन ( document verification ) : इसमें सभी डॉक्यूमेंट सही है अथवा गलत की पुष्टि की जाती है |

RPF Constable के लिए योग्यता

RPF कांस्टेबल बनने के लिए उम्मीदवारों को निम्न योग्ताओं को पूरा करना होता है : –

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) :

  1. उमीदवार को कम से कम 10वी कक्षा मे पास होना आवश्यक है |
  2. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से SSLC/मैट्रिक होना आवश्यक है |
  3. RPF में SI आदि ऑफिसर रैंक के लिए स्नातक होना आवश्यक होता है |

शारीरिक योग्यता (Physical Qualification) :

  1. न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष तक होनी चाहिए |
  2. आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थीयों को उम्र सीमा में छुट दिया जाता है SC/ST को 5 वर्ष एवं OBC 3 वर्ष |
  3. हाईट में सामान्य/ओबीसी के लिए 165 से.मी. और SC/ST 160 से.मी. आवश्यक है |
  4. महिला उम्मीदवारों की height Gen/OBC 157cm और SC/ST 152cm आवश्यक है |
  5. चस्मा लगाने वाला ना हो |
  6. आँख 6/6 होनी चाहिए और रंगों को पहचानने में सक्षम हो |
  7. शारीरिक रूप से स्वस्थ हो हाथ पैर ठेढ़ा व टुटा हुआ ना हो |

RPF Constable Salary ( सैलरी )

आईये जानते हैं RPF के सैलरी के बारे में RPF कांस्टेबल पद के लिए काफी युवाओं में उत्साह रहेता है और सभी उम्मीदवार RPF भर्ती के लिए इन्तजार करते हैं क्युकी इसमें अच्छी सैलरी के साथ साथ कई तरह की भत्ते एवं सुविधाएं भी दी जाती है | सबसे पहले यह जान लीजिये कि 7वे वेतन आयोग के अनुसार RPF को 27902/- से 31270/- रुपये के बीच हो सकती है | चलिए अब जानते हैं उनके विभिन्न भत्ते व सुविधाओं के बारे में : –

Pay Details“A”“B”“C”
बेसिक सैलरी21700/-21700/-21700/-
महंगाई भत्ता868/-868/-868/-
परिवहन भत्ता3600/-3600/-3600/-
मकान किराया भत्ता5208/-3472/-1734/-
ग्रॉस सैलरी31270/-29636/-27902/-

RPF को भत्ते के साथ ये सुविधाएं भी दी जाती हैं :-

  1. भविष्य निधि
  2. पेंशन सुविधा
  3. राशन भत्ता
  4. यात्रा (TA) भत्ता (सुविधा)
  5. ग्रेच्युटी
  6. वोवर टाइम भत्ता
  7. बच्चों के लिए शैक्षणिक सहायता
  8. चिकित्सा सुविधा आदि |

RPF Recruitment ( Join सम्बन्धी जानकरी )

अगर RPF में जाना चाहते है तो निम्नलिखित प्रोसेस द्वारा RPF में join हो सकते हैं

  1. जैसा कि आपने जाना RPF के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड विद्यालय से 10वी +12वी पास होना आवश्यक है |
  2. यदि स्नातक हो गया है तो और भी अच्छी बात है तथा 10 वी , 12वी के बाद ऑनलाइन आवेदन करें |
  3. रेलवे विभाग द्वारा RPF Recruitment संबधित Notification जारी करता है उसी टाइम Apply करें |
  4. जैसे ही अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले लिखित परीक्षा होता है उसका syllabus बेस तयारी करें |
  5. लिखित पास करने के बाद फिजिकल परीक्षा होती है उसकी तयारी करें |
  6. फिर आता है मेडिकल परीक्षा इसके लिए आप स्वस्थ रहें एवं छोटी छोटी बीमारी का इलाज करा ले रहें |
  7. उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है अर्थात सभी का ओरिजनल देखा जाता है इसके लिए आप पूर्णरूप से तयार रहें |
  8. आवश्यक दस्तावेज़ बना लिए रहें और अंत में आपकी join पक्की |

RPF Constable Syllabus ( RPF Syllabus जानकरी )

SyllabusQuestionsMarksTime
General Awareness ( सामान्य जागरूकता )505030 Mints
Arithmetic ( अंकगणित )353530 Mints
General Intelligence & Reasoning ( सामान्य तर्क एवं रीजनिंग )353530 Mints
Total Marks12012090 Mints

1. General Awareness ( सामान्य जागरूकता )

  • भारतीय इतिहास (Indian history)
  • कला और संस्कृति (Art and Culture)
  • भारतीय भूगोल (Indian Geography)
  • भारतीय अर्थशास्त्र (Indian Economics)
  • सामान्य राजनीति (General Politics)
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  • खेल (Sports)
  • भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे (Environmental Issues Related to India And The World)
  • करंट अफेयर्स (Current Affairs)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)
  • समाज में घटनाओं और विकास के बारे में जागरूकता (Awareness Of Events and Developments in Society)

2. Arithmetic ( अंकगणित )

  • संख्या प्रणाली (Number systems)
  • पूर्ण संख्याएं (Whole numbers)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals and Fractions)
  • संख्याओं के बीच संबंध (Relationships between numbers)
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ (Fundamental Arithmetic Operations)
  • प्रतिशत (Percentages)
  • औसत (Averages)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • छूट (Discount)
  • ब्याज (Interest)
  • तालिका एवं ग्राफ़ का उपयोग (Use of table & graphs)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय एवं दूरी (Time & Distance)

3. General Intelligence & Reasoning ( सामान्य तर्क एवं रीजनिंग )

  • प्रमेय (उपमा) (Analogies)
  • स्थानिक दृश्य (Spatial Visualization)
  • समस्या समाधान विश्लेषण (Problem Solving Analysis)
  • निर्णय लेना (Decision Making)
  • दृश्य स्मृति (Visual Memory)
  • समानताएं और अंतर (Similarities & Differences)
  • विभेदक अवलोकन (Discriminating Observation)
  • संबंध अवधारणाएँ (Relationship Concepts)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • शब्द एवं चित्र का वर्गीकरण (Classification of Verbal & Figure)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetic Number Series)
  • सिलोजिस्टिक रीजनिंग (Syllogistic Reasoning)
  • गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-Verbal Series)
  • कोडिंग एवं डिकोडिंग (Coding & Decoding)
  • वक्तव्य निष्कर्ष (Statement Conclusion)

RPF New Vacancy ( भर्ती संबधित जानकारियां )

आप सब का इन्तजार rpf भर्ती को लेकर बढ़ते ही जा रहा है लेकिन अभी तक कोई आशा की किरण दिखाई नही दे रही है RPF भर्ती की जानकारियां जैसे ही मिलती है हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जल्दी ही अवगत करायेंगे लेकिन एक बात यह भी है कि आप किसी एक के सहारे या भरोसे न रहें क्युकी यह आपके भविष्य का सवाल है इसीलिए अगर आप चाहते है कि भर्ती से सम्बंधित उचित जानकरी मिले तो आप रेलवे विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर पता करते रहें या हमारी वेबसाइट पर भी RPF Recrurment की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं हम आपको एक अच्छी और सही जानकरी देने की पुरी कोशिस कर रहे हैं |

RPF New Vacancy की जानकारी पिछले साल पेपर में दिया गया था जो इस प्रकार हैं

कथन निष्कर्ष

हमे पूरा भरोसा है ये article आपके लिए बहुत ही Helpful है और इसका फायेदा भी आपको जरुर मिला होगा साथ RPF Constable के बारे में बहुत कुछ जान्ने को मिला इस article में हमने आपको सरल और आसान तरीके से बताया है कि RPF Full Form क्या है ? RPF Constable क्या है और हम रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कैसे बनें साथ इसके क्या क्या फायेदे हैं सभी तरह के भत्ते एवं सुविधाएं साथ एक अच्छी तयारी के लिए syllabus को भी बताया गया है |

यदि आप हमसे जुड़ना अथवा अपनी बात रखना या कोई जानकारी साझा करना चाहते हैं तो कृपया contact us का उपयोग जरुर करें |

इन्हें भी पढ़ें….

FAQs


आरपीएफ बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

अगर आप 10वी+12वी पास कर लिए हैं तो आपको rpf बनने के लिए फॉर्म अप्लाई करना होगा फिर सबसे पहले लिखित परीक्षा फिर फिजिकल test (PMT) एवं (PET) पास करने के बाद डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद ही आप rpf बन सकते हैं |

आरपीएफ की दौड़ कितनी होती है?

rpf में दौड़ पुरुष एवं महिला के लिए अलग अलग है जो इस प्रकार हैं:

  • पुरुष 1600 मीटर दौड़ , ( 5 मिनट 45 सेकण्ड ) ,
  • और महिला 800 मीटर दौड़ ( 3 मिनट 40 सेकण्ड )

आरपीएफ में कितने पेपर होते हैं?

rpf में एक पेपर होते हैं यह ऑप्जोशनल question होते हैं जिसमे 1/3 नेगिटिव मार्किंग भी होता है जो कंप्यूटर बेस पर होता है |

क्या मैं 10 वीं के बाद आरपीएफ में शामिल हो सकता हूं?

जी हाँ यदि आप 10 वी + 12 वी पास कर लिए है तो इसके लिए आप rpf में अप्लाई कर सकते हैं |

क्या आरपीएफ परीक्षा कठिन है?

RPF में कुल 120 questions होते हैं और उतने ही Marks भी जिसमे से 70 question reasoning और गणित होते हैं | जिसके लिए अभ्यास जरुरी होता है |

Leave a Comment