IBPS RRB 2024 Notification | RRBS Full Form | IBPS CRP RRB XIII Syllabus 2024 Free

आज के इस आर्टिकल में जानेंगे IBPS RRB 2024 notification संबंधित सभी जानकारी तथा RRBS Full Form क्या है ? IBPS CRP RRB – XIII PO Officer और IBP S RRB – XIII Clerk कैसे बनें ? इसमें RRB XIII Exam और इसके नये IBPS CRP RRB XIII Syllabus 2024 के बारे में विस्तार से जानेंगे। जिससे आपकी तैयारी अच्छे से हो सके और आप इससे जुड़े सभी जानकारी से पूर्णतः अवगत रहे। जिससे आपको CRP RRB XIII PO Officer और CRP RRB XIII Clerk बनाने में सफलता मिलने में पूरा सहयोग मिल सके तो चलिए आईए जानें इससे जुड़ी समस्त जानकारी।

IBPS RRB 2024 Notification | RRBS Full Form | IBPS CRP RRB XIII Syllabus 2024 Free

IBPS तथा CRP और RRBs क्या है।

IBPS Full Form क्या है?

आईबीपीएस का पूरा नाम भारतीय बैंकिंग कर्मचारी चयन संस्थान ( Institute of Banking ) हैं। जिसकी स्थापना 1976 में बैंक कर्मियों के चयन को सुव्यवस्थित बनाने के लिए किया गया था। जो भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन है जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। आईबीपीएस द्वारा आयोजित प्रमुख परीक्षाओं में ( SO )स्पेशलिस्ट ऑफिसर , ( PO )प्रोबेशनरी ऑफिसर और क्लार्क और IBPS RRB यह सब शामिल है।

CRP Full Form क्या है?

सीआरपी का पूरा नाम काॅमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस ( Common Recruitment Process) है। जिसे आईबीपीएस उपयोग करता है जिसकी मदद से विभिन्न बैंकिंग पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

RRBS Full Form क्या है?

RRBs का पूरा नाम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Banks) है । इसे भारत सरकार के स्वामित्व वाले अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक भी कहते हैं। RRBs का भारत के ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है और महत्वपूर्ण स्थान होने का कारण यह है कि ए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करके उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।


IBPS CRP RRB – XIII में PO Officer और Clerk कैसे बनें ?

IBPS CRP RRB – XIII में PO Officer और Clerk बनने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों को पूरा करना होगा तथा आवश्यक योग्यता होना भी जरूरी है। आईबीपीएस यह भर्ती हर साल आयोजित करती है। 2024 इस साल की इसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। IBPS CRP RRB – XIII में PO Officer और Clerk बनने संबंधित नीचे लिखे अधिसूचनाओं और इसमें भर्ती संबंधित मूलभूत जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

IBPS RRB 2024 Notification 9995 + 186 Increased Posts

IBPS RRB 2024 notification : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ( IBPS ) द्वारा 7 जून 2024 को आईबीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है जिसमें CRP RRBs – XIII ( ऑफिसर स्केल I , II , III और ऑफिस असिस्टेंट की रिक्त पदों 9995 के लिए भर्ती जारी किया गया था जिसमें संशोधन कर 10 जून 2024 को पुनः रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि कर कुल रिक्त पदों 10181 में भर्ती के लिए आईबीपीएस द्वारा अधिसूचना जारी किया गया है।

IBPS प्रति वर्ष आरआरबी( क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक) भर्ती के लिए आयोजित करता है। तथा बैंकिंग क्षेत्र में केरियर बनाने के लिए योग्य उम्मीदवार को सुनहरा अवसर प्रदान करता है।

वे अभ्यर्थी जो रिक्त पदों की विवरण में रुचि रखते हैं। तथा इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वे लोग आधिकारिक अधिसूचना पढ़कर दिनांक 7 जून 2024 से दिनांक 27 जून 2024 तक उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IBPS RRB 2024 notification | RRBS Full Form | IBPS CRP RRB XIII Syllabus 2024 Free

IBPS RRB 2024 Notification : संछिप्त विवरण

परीक्षा का नामबैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ( IBPS RRB)
समूह समूह ए आर बी
प्रमुख पदअधिकारी स्केल 1, 2 , 3 ( I , II, , III )
पदों की संख्या 7 जून को 9995 था अब 10181 (10 जून को संशोधित)
आवेदन प्रारंभिक तिथि7 जून 2024
आवेदन समाप्ति तिथि27 जून 2024
सम्मिलित बैंककुल 43
परीक्षा पात्रतास्नातक
आईबीपीएस आईआरबी परीक्षा चरणअधिकारी स्केल I> प्रारंभिक ,मुख्य और साक्षात्कार ।
अधिकारी स्केल II & III > एकल स्तरीय परीक्षा और साक्षात्कार
कार्यालय सहायक > प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा।
परीक्षा स्तरराष्ट्रिय
परीक्षा का तरीकाऑनलाइन
आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा अवधिप्रारंभिक परीक्षा के लिए 45 मिनट , मुख्य परीक्षा के लिए 2 घंटे एवं एकल स्तरीय परीक्षा के लिए 2 घंटे
ऑफिशल नोटिफिकेशनतुरंत डाउनलोड करें
ऑफिशल वेबसाइटwww.ibps.com

IBPS CRP RRB – XIII में आवेदन कैसे करें ?

IBPS CRP RRB – XIII 2024 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का अनुपालन करें।

  • सबसे पहले किसी ब्राउज़र अथवा क्रोम ब्राउजर में जाएं ।
  • फिर IBPS लिखकर सर्च करें और ऑफिशियल वेबसाइट में जाएं।
  • तथा CRP RRBs XIII लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Online Application पर क्लिक करें।
  • पात्रता संबंधित सभी जानकारी दर्जी करें
  • आवश्यक जानकारी दर्ज करें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • सारी प्रक्रिया पूर्ण होने पर शुक्ल का भुगतान कर आवेदन सबमिट करें।
  • सभी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क के नीचे देखे।
Application Fees 2024 ( आवेदन शुल्क )
S. NO.वर्गआवेदन शुल्क
1 सामान्य(General)/ओबीसी(OBC)/ईडब्ल्यूएस(EWS)850/-
2SC/ST/दिव्यांग / XS175/-

IBPS RRB 2024 Notification : Eligibility योग्यता

Eligibility योग्यता : आयु सम्बन्धी विवरण ( Age Limit )
पद वर्ग आयु सीमा
अधिकारी स्केल I18 वर्ष से 30 वर्ष तक
अधिकारी स्केल II21 वर्ष से 32 वर्ष तक
अधिकारी स्केल III21 वर्ष से 40 वर्ष तक
कार्यालय सहायक ( बहुउद्देशीय)18 वर्ष से 30 वर्ष तक
Eligibility योग्यता : आयु सम्बन्धी छुट ( Age Relaxation )
वर्गAge Wise Relaxation
OBC3 वर्ष छुट
SC/ST5 वर्ष छुट
अपंग10 वर्ष छुट
Ex सर्विसमेन/ Ex विकलांग सैनिक3 / 8 वर्ष छुट , ध्यान रहे अधिकतम 50 वर्ष प्रक्रियाधीन हो।
विधवा/ तलाक सुदा कानूनी रूप से तलाकशुदा एवं ऐसे विधवा जिसने कभी दोबारा शादी नहीं किया हो।9 वर्ष छुट
आयु छूट संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन का अवलोकन करन
IBPS RRB 2024 Notification शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव
अधिकारी स्केल III ( वरिष्ठ प्रबंधक)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में इस स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किया हो ।
बैंकिंग , वित्त , विपणन , कृषि ,बागवानी , पशुपालन , मत्स्य पालन , पशु चिकित्सा विज्ञान , कृषि इंजीनियरिंग , कृषि विज्ञान और सहकारिता , सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधन , कानून अर्थशास्त्र और लेखाशास्त्र में डिग्री रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
बैंक या वित्तीय संस्थान मे अधिकारी के रूप में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव
अधिकारी स्केल II (विशेषज्ञ अधिकारी प्रबंधक)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में इस स्नातक की डिग्री या इसके समकक्षन्यूनतम 50% अंक प्राप्त किया हो ।ASP , PHP , C++ JAVA , VB , VC OCP आदि का प्रमाण पत्र
भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान से चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रमाणित
1 वर्ष संबंधित क्षेत्र में
1 वर्ष संबंधित क्षेत्र में
अधिकारी स्केल II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी प्रबंधक)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में इस स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किया हो । बैंकिंग , वित्त , विपणन , कृषि ,बागवानी , पशुपालन , मत्स्य पालन , पशु चिकित्सा विज्ञान , कृषि इंजीनियरिंग , कृषि विज्ञान और सहकारिता , सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधन , कानून अर्थशास्त्र और लेखाशास्त्र में डिग्री रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान में 2 वर्ष का अनुभव
अधिकारी स्केल I ( सहायक प्रबंधक)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष। तथा भाग लेने वाले आरआरबी के द्वारा निर्धारित स्थानीय भाषा में प्रवीणता। और कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान।——–
कार्यालय सहायक ( बहुउद्देशीय)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में इस स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष। एवं आरआरबी द्वारा निर्धारित स्थानीय भाषा में प्रवीणता और कंप्यूटर का कार्य साधक ज्ञान———-
ऑफिशल नोटिफिकेशन का अवलोकन करें

IBPS RRB 2024 Notification Exam Pattern

जैसे कि आप सभी जानते हैं IBPS RRB 2024 का परीक्षा दो अलग-अलग चरणों में पूर्ण होती है। IBPS RRB ऑफिसर स्केल और IBPS RRB ऑफिस अस्सिटेंट/क्लर्क इनका परीक्षा थोड़ा अलग पैटर्न होता है आईए इसे थोड़ा विस्तृत से समझते हैं।

IBPS RRB परीक्षा पैटर्न अधिकारी स्केल I, II , III

अधिकारी स्केल I (PO) परीक्षा दिन अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाती है, लेकिन अधिकारी स्केल II और III ( SO) दो चरणों में पुरी की जाती है।

आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल – I ( PO )

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • और मुख्य परीक्षा
  • अंत में साक्षात्कार प्रक्रिया।

आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल- II , III की परीक्षा

  • मुख्य परीक्षा ( एकल परीक्षा)
  • साक्षात्कार प्रक्रिया।

IBPS RRB Clerk परीक्षा पैटर्न 2024

IBPS RRB 2024 ऑफिस असिस्टेंट क्लर्क परीक्षा दो चरण में पूरा की जाती है।

  • प्रारंभिक परीक्षा ( prelims Exam )
  • मुख्य परीक्षा ( Mains Exam )

IBPS RRB 2024 Notification : IBPS RRB PO/Clerk All Subjects of Syllabus

IBPS RRB PO/Clerk All Subjects of Syllabus
विषयपाठ्यक्रम
रीजनिंग पाठ्यक्रमवर्णमाला परीक्षण
संख्या श्रृंखला
विषम व्यक्ति ,पहेलियां – बैठने की व्यवस्था वृताकार / दिशा आधारित , रक्त संबंध, कोडिंग डिकोडिंग, सादृश्य , न्याय वाक्य , रैंकिंग और समय , करण और प्रभाव , दिशा बोध , आकृति श्रृंखला , शब्द निर्माण , कथन और धारणा , अभीकथन और कारण , कथन और निष्कर्ष
कथन और तर्क
कथन और कार्यवाही
मात्रात्मक योग्यता यह संख्यात्मक क्षमता पाठ्यक्रमसंख्या प्रणाली
प्रतिशत
औसत
डाटा व्याख्या बार ग्राफ लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
लाभ और हानि
एलसीएम और एचसीएफ
साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
कार्य और समय
दूरी और समय
दशमलव और अंश , औसत क्षेत्रमिति, सरलीकरण,
साझेदारी
क्रमचय और संयोजन
संभावना
केस स्टडीज चार्ट और ग्राफ
सामान्य जागरूकताराष्ट्रीय समसामयिकी
अंतरराष्ट्रीय समसामयिकी
संक्षिप्त खेल
सामान्य विज्ञान
मुद्राएँ और राजधानियां
सरकारी योजनाएं और नीतियां
राष्ट्रीय उद्यान और अभ्यारण
पुस्तक और लेखक
पुरस्कार और सम्मान
बैंकिंग जागरूकता
आरबीआई
हिंदी और अंग्रेजी भाषा व्याकरण
पठन बोध
त्रुटियाँ खोजना
अशुद्ध वर्तनी वाले शब्द
वाक्य को पुनः व्यवस्थित करना
उलझे हुए वाक्य
मुहावरे और वाक्यांश
विलोम और समानार्थी शब्द
एक शब्द प्रतिस्थापन
रिक्त स्थान भरना ।
वित्तीय जागरूकता मौद्रिक नीति
बजट
आर्थिक सर्वेक्षण
वित्तीय दुनिया में वर्तमान घटनाएं
बैंकिंग भारत में बैंकिंग सुधार
विशेष व्यक्तियों के बैंक खाते ऋण
संगठन RBI , IMF , SEBI , विश्व बैंक और अन्य
बेसल 1
बेसल 2
बेसल 3
जोखिम प्रबंधन , खराब ऋण , ऋणों का पुनर्गठन
गैर निष्पादित परिसंपत्तियां
परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियां
कंप्यूटर का ज्ञान कंप्यूटर का इतिहास
कंप्यूटर के मूल सिद्धांत
कंप्यूटर का भविष्य
इंटरनेट का बुनियादी ज्ञान
नेटवर्किंग सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर
कंप्यूटर शॉर्टकट कुंजियां
डेटाबेस
ट्रोजन इनपुट और आउटपुट डिवाइस
कंप्यूटर भाषाएं
हैकिंग
सुरक्षा उपकरण
वायरस

IBPS RRB 2024 Notification : IBPS RRB Cut-off 2024

आईबीपीएस आरआरबी रिजल्ट का प्रत्येक चरण का कट ऑफ अलग-अलग होगा अर्थात प्रारंभिक परीक्षा का कट ऑफ अलग होगा और मुख्य परीक्षा के लिए आईबीपीएस आरआरबी कट ऑफ अलग होंगे उदाहरण के लिए बीते वर्ष 2023 का कट ऑफ नीचे देखें –

IBPS RRB Clerk Pre. Cut-off 2023
राज्यकट ऑफ
बिहार45
असम50
छत्तीसगढ़49.75
हरियाणा54.75
गुजरात52.75
हिमाचलप्रदेश55
मध्य प्रदेश50
जम्मू और कश्मीर40
उड़ीसा58
राजस्थान 54.5
महाराष्ट्र46
उत्तर प्रदेश53.75
पश्चिम बंगाल 53.25
उतराखंड 55.50
IBPS RRB PO Pre. Cut-off 2023
राज्यकट ऑफ
आंध्र प्रदेश54
बिहार68.25
असम65.75
छत्तीसगढ़67.25
हरियाणा75.25
हिमाचल प्रदेश73 दिसंबर 75
मध्य प्रदेश72.50
कर्नाटक68.5
तेलंगाना61
गुजरात70.25
महाराष्ट्र71.25
त्रिपुरा69.50
पश्चिम बंगाल 73.75
उत्तर प्रदेश74.25

IBPS RRB 2024 Notification : Salary (वेतन)

IBPS RRB 2024 Notification : पदानुसार सभी की सैलरी में निम्न अनुसार होती है।

  • आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क का वेतन 15000 से 20000
  • आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल वन का वेतन 29000 से 33000
  • आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल II का वेतन 33000 से 39000
  • आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल III का वेतन 38000 से 44000

Conclusion of IBPS RRB 2024 Notification

IBPS RRB 2024 Notification से जुडी हर पहलू के बारे से विस्तार से बताया गया है और आपकी तैयारी अच्छी हो इसलिए सभी पहलुओं को समझने लायक संछिप्त व बारीकी से विस्तृत बताया गया है rrb xii syllabus , ibps crp po , ibps crp clerk ibps po exam pattern आदि समझने को मिला ।वर्तमान में IBPS RRB 2024 Notification जारी किया गया है फिर भी आवश्यक जानकारी व मिलान करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पोस्ट व छुट सम्बंधित जानकारी अवश्य देख लेवें आशा करते हैं यह जानकारी आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हुयी होगी IBPS RRB 2024 Notification के इस लेख को सभी जरूरतमंद दोस्त , भाई , बहिन , रिश्ते नाते परिवार के साथ शेयर करना न भूले

ताकि उनको भी IBPS RRB 2024 Notification सम्बंधित सभी जानकारी विस्तार व सरल शब्दों में आसानी से समझ सके अंत में आप सब की उज्जवल भविष्य की मंगल कामना

FAQs of IBPS RRB 2024 Notification

IBPS RRB 2024 Notification कब जारी हुआ ?

IBPS RRB 2024 Notification 7 जून 2024 को जारी किया गया जिसमे तमाम उम्मीदवार जो IBPS RRB 2024 Notification के अंतर्गत आमंत्रित PO / Clerk के भर्ती के लिए 7 जून 2024 से 27 जून 2024 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं

( What is CRP RRB XII? ) सीआरपी आरआरबी बारहवीं क्या है?

यह क्षेत्रीय अधिकारी के रूप में कार्यालय सहायकों की भर्ती ग्रामीण बैंक आरआरबी सीआरपी आरआरबी द्वारा किया जाता है।

What is the last date for RRB notification?

IBPS RRB NOTIFICATION Recruitment Date 27 June 2024 is Last Date.

सीआरपी भर्ती क्या है?

आईबीपीएस में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों आरआरबी XIII के लिए अधिकारी स्केल 1 और कार्यालय सहायक पदों की भर्ती के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है और यही घोषणा सीआरपी भी कहलाता है।

सीआरपी आरआरबी का सिलेबस क्या है?

आईबीपीएस आरआरबी के अंतर्गत आने वाले विषय रीजनिंग एटीट्यूड अंग्रेजी भाषा हिंदी भाषा सामान्य जागरूकता व्यक्ति जागरूकता कंप्यूटर ज्ञान आदि आईपीएस आर्मी पाठ्यक्रम में सम्मिलित है सभी को विस्तृत जानने के लिए maydhaja.com पर visit करके देखें।

What is the last date for RRB recruitment 2024?

उम्मीदवार IBPS RRB 2024 Notification मैं ऑनलाइन आवेदन 7 जून 2024 से 27 जून 2024 तक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार IBPS RRB 2024 Notification का अध्ययन कर सकते हैं।

Leave a Comment