आज के इस Article में हम जानेंगे 12th Ke Baad Kya Kare ? साथ में ये भी जानेगे कि हम 12th Ke Baad क्या क्या कर सकते हैं एक चीज जान लीजिये आप 12th के बाद बहुत कुछ कर सकते हैं मैं एक विद्यार्थी की दृष्टि से बोलूं तो आप पढाई लिखाई के क्षेत्र में बहुत सी अच्छी डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं या यदि आपकी पढाई 12th की ही है तो आप एक अच्छा job भी कर सकते हैं अर्थात आप 12th के बाद पढाई भी कर सकते हैं और कमाई भी कर सकते हैं देखों दोस्तों मै कोई job प्रोवाइडर तो नही हूँ लेकिन आपको 12th के बाद क्या क्या करें इसमें मदद जरुर कर सकता हूँ |
पढाई लिखाई खुद के विकास के साथ साथ मान सम्मान के लिए भी एक उत्तम कार्य है जितना ज्यादा आप पढ़े लिखे रहेंगे उतना ही आप समाज में अपनी पहेचान बना पाएंगे और अपने करियर को उज्वल बना पाएंगे वही यह भी एक बात आती है कि यदि आप 12th के बाद कोई अच्छा काम करना चाहते हैं तो भी आप एक अच्छा काम करके सफल व्यक्ति बन सकते हैं लेकिन परेसानी ये रहती है कि आखिर हम 12th Ke Baad Kya Kare और हर मेहनती लोगों के मन में जो 12th तक की पढाई कर लिए रहते हैं और कुछ अच्छा करना चाहते हैं उनके मन में ये सवाल उठता ही है कि 12th Ke Baad Kya Kare ?
तो चलिए जानते हैं 12th Ke Baad Kya Kare ?
12th Ke Baad Kya Kare कमाई या पढाई ?
12th करने के बाद आपके पास कई विकल्प होते हैं करने के लिए लेकिन यह आपके रुचियों , अवसरों और लक्ष्यों पर निर्भर करता है कि आप क्या करना चाहते हैं साथ आपकी स्थिति अनुसार ही आप अपने लक्ष्य भी निर्धारित कर सकते हैं | जैसे कई लोग ऐसे होते हैं जो 12th के बाद जानकारी के अभाव में छोटा – मोटा काम ढूंढ़कर सादी या गृहस्ती जीवन में लग जाते हैं और पढाई नहीं करते हैं ना ही कोई बेहतर कार्य कर पाते हैं लेकिन खैर आज के इस article में आप जान कर हैरान हो जायेंगे कि आप 12th के बाद क्या क्या कर सकते हैं ?
एक जरुरी बात याद रखें कि 12th की पढाई किया हुआ व्यक्ति अनपढ़ नही कहलाता 12th के बाद वह साक्षार में आता है अर्थात 12th के व्यक्ति में पढाई लिखाई या कोई skills को समझने की समझ आ जाती है बसर्तें उचित या सही मार्गदर्शक मिलने पर ही आगे बढ़ पाता है नही तो गृहस्ती जीवन में व्यस्त हो जाता है वैसे तो सही मार्गदर्शक मिल पाना बहुत कठिन है लेकिन इस इन्टरनेट की बढती टेक्नोलॉजी दुनिया में ऐसा कुछ भी नही रहे गया है जो लोगों की पहुच से दूर हो तो चलिए जानते हैं 12th Ke Baad Kya Kare .
देखिये यदि आप 12th के बाद पढाई करना चाहते हैं तो पढाई कर सकते हैं और यदि आप 12th के बाद कमाई करना चाहते हैं तो भी आप कोई अच्छा काम भी कर सकते हैं यहाँ कुछ बेहतर क्रिया के बारे में बताया जा रहा है जो आप 12th के बाद कर सकते है |
- Study
- skills
- Work/job
12th Ke Baad Kya Kare (Study , skills , Work/job)
12th के बाद आप तीन तरह के कार्य कर सकते हैं Study , skills , Work/job
Study (पढाई)
यदि आप पढाई के क्षेत्र में आगे जाना चाहते हैं और कुछ नया करना चाहते हैं तो आप दो तरह कि पढाई कर सकते हैं –
- Degree(डिग्री) : 10th के बाद जिस भी विषय में आपने 12th किया हो उसी subjectमें आप डिग्री कोर्स करेंगे तो अच्छा रहता है| – जैसे Art(कला) के लिए BA और Commerce(कॉमर्स) के लिए Bcom
- Diploma(डिप्लोमा) : यदि आप पढाई लिखाई से रिलेटेड विशिष्ट विषय व कौशल अध्ययन करना चाहते हैं तो आप डिप्लोमा कर सकते हैं इसमें इंजीनियरिंग ,पॉलिटेक्निक , DCA , DDA , DEd , ITI इत्यादि जैसे कोर्स आते हैं जिसमे कंप्यूटर , इलेक्ट्रिकल और भी विभिन्न तरह के टेक्नोलॉजी ज्ञान शामिल हैं जिसे आप डिप्लोमा के रूप में कर सकते हैं |
Skills(कला)
12th Ke Baad Kya Kare : स्किल (कला ) एक ऐसी हुनर होती है जिसमें व्यक्ति के ज्ञान , कौशल ,अनुभव और स्वाभाविक प्रवित्ति शामिल होती है यदि आप किसी चीज में परांगत होते हैं तो बाद में आपके लिए बहुत सी रोजगार के साधन मिलने लगते हैं अतः 12th के बाद आप कोई स्किल सिख सकते हैं जिसमें आपकी रूचि हो जैसे यदि आपको ड्राईवरिंग में रूची हैं तो आप ड्राईवरी काम (स्किल) सिख सकते हैं | आप निम्न तरह के Skills सीखकर आत्मनिर्भर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं –
- Youtuber : यह आजकल बहुत ही बेहतरीन कार्य है जिससे आपको पैसा और पहचान दोनों मिलता है |
- Blogger : article लिखकर पैसे कमाने की और पहेचान बनाने की विश्वनीय व बेहतरीन Skills है |
- Marketing : वस्तुओं की क्रय विक्रय की ऑफलाइन /ऑनलाइन कला व्यवसाय को बहुत आगे ले जाता है |
- e-Commerc : ऑनलाइन सामान एवं सेवाओं की लेनदेन (खरीददारी) सीखकर अपने व्यवसाय को आगे ले जा सकते हैं |
- पेंटिंग : यह स्किल भी काफी अच्छा है 12th के बाद ये कार्य करना आमदनी का अच्छा सोर्स है |
- फर्नीचर : लकड़ीयों द्वारा बनाई जाने वाली स्किल फर्नीचर कहलाती है जो उत्तम व क्रियाशील कार्य है |
- शिल्पकला : मूर्तिकला भी एक अच्छी कला मानी जाती है जो रोजगार उन्मुख में सहायक है |
- हस्तकला : हाथों से निर्माण की कला ही हस्तकला है जिसमे बहुत से स्किल आते हैं जो रोजगार के लिए जरुरी होता है |
- विडियो एडिटिंग : वर्तमान में यह एक अच्छी स्किल साबित हो रही है बस इसका सही Use आपको आगे लेजा सकता है |
- रिपेरिंग कार्य : ख़राब वस्तुओं को ठीक करना , बनाना अच्छी स्किल है जो उत्तम व क्रियाशील कार्य है |
- ऑपरेटिंग कार्य : 12th के बाद आप ऑपरेटिंग स्किल सिख सकते हैं और ऑपरेटर कार्य कर सकते हैं |
- ड्राइविंग : यह स्किल आपको रोजगार में सहायक है ड्राईविंग कार्य कम समय में सीखी जा सकती है |
Work/job(जॉब या काम)
12th Ke Baad Kya Kare: आपके मन में भी यह सवाल आता है कि 12th Ke Baad Kya Kare तो हमने आपको अभी अभी बताया कि आप 12th Ke Baad Kya Kare जिसमे पढाई से सम्बंधित जानकरी दी और कोई भी skills सिखने के बारे में बताया है क्युकी यह दोनों चीजें हमारी दृष्टि में बहुत ही जरुरी और काफी मददगार साबित होती है आपको अपने जीवन को सफल बनाने के लिए |
बताई गयी यह दोनों चीज करने के बाद हर किसी को कुछ न कुछ काम या Jobs करने ही होते है और वह कार्य खुद का करता है या दुसरे का और यदि करता है तो दो तरीके से कार्य करता है प्राइवेट jobs या सरकारी jobs
इन्हें भी पढ़ें: Data Entry Jobs Work from Home
आईये जानते हैं 12th Ke Baad Kya Kare में Work/job के बारे में
प्राइवेट (Private) jobs
12th Ke Baad Kya Kare : 12 के बाद private jobs में आप विभिन्न तरह के काम कर सकते हैं |
- मुनसीर – अपने आस पास के rise मील में या किसी प्राइवेट व्यवसाय में मुनसीर का काम भी कर सकते हैं |
- कंपनी वर्कर – किसी कंपनी में वर्कर का काम भी कर सकते हैं |
- लेखा जोखा कार्य – किसी संस्था या कम्पनी में लेखा जोखा का कार्य भी कर सकते हैं |
- खुद का व्यवसाय – आप चाहे तो खुद का व्यवसाय भी कर सकते हैं जैसे – डेरी उत्पादन , राशन दुकान , एगरोल व नास्ता दुकान |
- private टीचर – 1 से 8वी तक के किसी प्राइवेट स्कूल में बतौर टीचर का काम कर सकते हैं या स्वयं कोचिंग दे सकते हैं |
- सेल्समेन – आप किसी कंपनी का सेल्समेन बनकर भी अच्छा खासा इनकम job कर सकते हैं |
- सिक्यूरिटी गार्ड – 12th के बाद आप सिक्यूरिटी गार्ड का भी काम कर सकते हैं यदि आपकी हाईट औसतन 5.6 फिट है तो
- दूकान में काम – किसी छोटे बड़े दुकानों में काम कर सकते हैं |
- बैंक में फील्ड वर्क – थोड़ी बहुत बैंक की जानकरी है तो आप बैंक में फिल्ड वर्क का काम भी कर सकते हैं |
सरकारी Goverment jobs
12th Ke Baad Kya Kare : 12th के बाद आप विभिन्न तरह के सरकारी Goverment jobs कर सकते हैं |
- रेलवे जॉब्स – 12 th के बाद आप रेलवे की तैयारी कर इसमें job कर सकते हैं
- RPF (कॉन्स्टेबल) – 12th के बाद आप रेलवे में पुलिस कॉन्स्टेबल बन सकते हैं
- RRB (ग्रुप D) – RRB द्वारा भर्ती में ग्रुप D के लिए 12th पास अप्लाईलेबल होते है
- RRB (NTPC) – 12 पास करके आप NTPC की तैयारी कर सकते हैं |
- SSC (GD) – एसएससी में आप GD constable बन सकते हैं |
- SSC (CHSL) – इसी में आप CHSL का Job भी कर सकते हैं |
- Army – तैयारी कर के सहायक लेखक या ऑपरेटर बन सकते हैं |
- Police – 12 th के बाद आप पुलिस की तयारी भी कर सकते हैं |
- Forest गार्ड – 12वी पास वन विभाग में forest गार्ड का job प्राप्त कर सकते हैं |
- Data ऑपरेटर – 12वी के बाद आप लेखक या कंप्यूटर सीखकर डाटा ऑपरेटर का job कर सकते हैं |
- ड्राईवर जॉब्स – 12वी के बाद आपके लिए ड्राईवर जॉब्स की आवश्यकता रहती है |
- Peon (चपरासी) – 10+2 पास व्यक्ति इस तरह के गोवेर्नमेंट job प्राप्त कर सकते हैं |
- Watchman (चौकीदार) – 10+2 पास इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं |
12th Ke Baad Kon Sa Course Kare(course)
12th Ke Baad Konsa Course Kare सभी के मन में यह सवाल आता है हमने आपको सभी चीजें स्पष्ट रूप से बताया कि आप 12th के बाद क्या कर सकते हैं अर्थात आपको बताया गया कि आप अपनी पसंद , रूचि , लक्ष्य अनुसार डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं यदि आपने 12th के बाद निम्नलिखित अपनी पसंदीदा विषयाधार पर निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं
12th Ke Baad Kya Kare Science Student
12th Ke Baad Kya Kare : यदि आप Science के Student हैं और सोच रहें हैं कि 12th Ke Baad Kya Kare तो आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण कोर्सेस निम्नलिखित हैं जिसे करके आप अपना भविष्य उज्वल बना सकते हैं
- B.Sc आईटी (IT)
- B.Sc कंप्यूटर साइंस (computer Science)
- B.Sc (Bachor of Science)
- B.Sc Physics
- B.Sc Chemistry
- B.Sc Biology
- B.Sc Botany
- B.Sc Zoology
- B.Sc Agriculture
- BDS और फार्मेसी
- MBBS
- नर्सिंग होम
- केमिकल इंजीनियरिंग
- मेकनिकल इंजीनियरिंग
12th Ke Baad Kya Kare Commerce Student
12th Ke Baad Kya Kare : यदि आप Commerce के Student हैं और सोच रहें हैं कि 12th Ke Baad Kya Kare तो आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण कोर्सेस निम्नलिखित हैं जिसे करके आप अपना भविष्य उज्वल बना सकते हैं|
- B.Com (Bachelor of Commerce)
- B.E (Bachelor of Economics)
- C.A. (Chartered Accounting)
- B.C.A. (Bachelor of Computer Applications)
- B.Sc. (Statistics)
- B.Sc. (Math)
- B.F.A. (Bachelor of Finance and Accounting)
- BJMC (Bachelor of International Businass and Finance
- BIBE (Bachelor of Journalism and Mass Communication)
- BBA (Bachelor of Business Administration)
- BBA LLB (Bachelor of Business Administration and Bachelor of Legislative Law)
- BFT (Bachelor of Foreign)
- BMS (Bachelor of Management Studies)
- BBS (Bachelor of Business Studies)
12th Ke Baad Kya Kare Arts Student
12th Ke Baad Kya Kare : यदि आप Arts के Student हैं और सोच रहें हैं कि 12th Ke Baad Kya Kare तो आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण कोर्सेस निम्नलिखित हैं जिसे करके आप अपना भविष्य उज्वल बना सकते हैं |
- B.A. (Bachelor of Arts)
- BA LLB (Bachlor of Arts – Legislative Law)
- BFA (Bachlor of Fine Arts)
- Journalism (Bachlor of Journalism and mass communication)
- BCA (Bachlor of Computer Applications)
- events management
- Fassion Design
- Graphics Design
12th Ke Baad LLB Kaise Kare
12th Ke Baad Kya Kare : 12 वी के बाद LLB करने के लिए आपको लॉ एंट्रस एग्जाम CLAT की तैयारी करनी होगी CLAT , LSAT जैसे एंट्रेस एग्जाम पास करेंगे उसके बाद LLB का कोर्स कर सकते हैं कई कॉलेजों में 12 वी के प्रतिशत या BA के प्रतिशत के आधार पर एडमिशन लिया जाता है | 12th के बाद LLB में एडमिशन के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया अपना सकते हैं
- 12वी के बाद LLB का कोर्स 5 साल का होता है तथा BA करने के बाद 2 साल का |
- आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वी तक की पढाई पूरी करनी होगी |
- उसके बाद आपको एंट्रेस एग्जाम में भाग लेना होगा जैसे – CLAT , SLAT आदि |
- अथवा आप BA करके किसी भी कॉलेज में BA के प्रतिशत के आधार पर उचित सीट अनुसार एडमिशन ले सकते हैं |
Diploma Courses After 12th
12th Ke Baad Kya Kare (Diploma) : यदि आप पढाई लिखाई से रिलेटेड विशिष्ट विषय व कौशल अध्ययन करना चाहते हैं तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं इसमें
- Diploma in इंजीनियरिंग
- पॉलिटेक्निक
- DCA
- DDA
- DEd
- Diploma in Fashion
- Diploma in Designing
- Diploma in Hotel Management
- Diploma in Digital Marketing
- Diploma in Animation and Multimedia
- Diploma in Culinary Arts
- ITI इत्यादि जैसे कोर्स आते हैं जिसमे कंप्यूटर , इलेक्ट्रिकल और भी विभिन्न तरह के टेक्नोलॉजी ज्ञान शामिल हैं जिसे आप डिप्लोमा के रूप में कर सकते हैं |
Conclusion
आज के इस article में हमने जाना कि 12th Ke Baad Kya Kare साथ Diploma Courses After 12th के बारे में भी हमने जाना 12th Ke Baad Kya Kare इस समस्या या सवाल कोअच्छे से समझने के लिए आपकी सुविधा के लिए इसे तीन पार्ट में विस्तृत किया गया है जैसे 12th के बाद हम पढाई करना चाहें तो पढाई भी कर सकते हैं और कमाई करना चाहें तो अच्छा सा skills सीखकर कमाई भी कर सकते है और यदि कोई goverment एग्जाम की तैयारी करना चाहें तो भी कर सकते है आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी |
इस तरह की जानकारी अपने दोस्त यार , तमाम रिश्ते – नाते , परिवार को भी जरुर शेयर करें ताकि उनको भी 12th Ke Baad Kya Kare जैसे अपने करियर के चुनाव में मदद मिल सके | धन्यवाद् !
cbse 12th result 2023
cbse 12th result 2022
इन्हें भी पढ़ें: Data Entry Jobs Work from Home इन्हें भी पढ़ें: RPF Constable कैसे बनें ?
FAQs
Hotel Management Courses After 12th ?
यह एक व्यावसायिक course होता है जिसमें छात्रों को होटल, रेस्टोरेंट , टूरिज्म, और संबंधित क्षेत्रों में काम करने के लिए तैयारी की जाती है आप निम्नलिखित होटल मैनेजमेंट कोर्सेज कर सकते हैं
- बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट(BHM)
- डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट(DHM)
- मास्टर्स इन होटल मैनेजमेंट(MHM)
- एयरपोर्ट मैनेजमेंट और होटल मैनेजमेंट
- BA in Hotel Management
- बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी और होटल एडमिनिस्ट्रेशन
12th Ke Baad Govt Job List ?
12वीं के बाद कई सरकारी नौकरियों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं दी जा सकती है और सरकारी नौकरी प्राप्त की जा सकती है कुछ सरकारी नौकरियां निम्नलिखित हैं
- रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
- रेलवे प्रोटेक्टर फोर्स (RPF)
- स्टाफ सिलेक्शन कमिशन(SSC)
- bank clerk (SBI , IBPS)
- इंडियन आर्मी , नौसेना , वायु सेना
- पुलिस की नौकरी (जीडी कांस्टेबल)
12th Ke Baad Govt Job List For Girl
- रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
- एनटीपीसी
- बैंक क्लर्क ऊपर में दिए गए सभी जॉब्स गर्ल्स के लिए भी उपलब्ध रहते हैं
- maydhaja.com पर जाकर देख सकते हैं।
Bank Jobs After 12th ?
12th पास करने के बाद आप बैंकिंग क्षेत्र में Jobs पा सकते हैं बैंक में क्लर्क का Jobs प्राप्त कर सकते हैं या फील्ड वर्क कार्य भी दिया जाता है
High Salary Courses After 12th Science ?
12th पास साइंस के स्टूडेंट हाई सैलेरी के लिए निम्नलिखित कोर्सेज कर सकते हैं
- इंजीनियरिंग B.Tech/B.E.
- मेडिकल कोर्सेज(MBBS)
- BDS
- IIT इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
- मैनेजमेंट कोर्सेजBBA/MBA
- चार्टर्ड अकाउंटेंट(CA) आदि ।
high salary government jobs after 12th for female ?
लड़कियों के लिए हाई सैलेरी सरकारी जॉब एस 12वीं के बाद निम्नलिखित courses करके प्राप्त कर सकते हैं
- इंजीनियरिंग B.Tech/B.E.
- चार्टर्ड accountant (CA)
- Management courses BBA/MBA
- IIT इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
- Medical Courses (MBBS/BDS) आदि ।