CG Hostel Warden Syllabus 2024 | सीजी छात्रावास अधीक्षक सिलेबस 2024 | Free

CG Hostel Warden Syllabus 2024 का पाठ्यक्रम तैयार हो गया है अतः छ.ग. हॉस्टल वार्डन की तैयारी कर रहे समस्त अभ्यर्थियों के लिए CG Hostel Warden Syllabus 2024 का विस्तृत रूप नीचे दिया गया है। अपने आसानी से और बड़ी सरलता के साथ पढ़ व समझ सकते हैं। तथा अपने सुविधा अनुसार CG Hostel Warden Syllabus 2024 PDF भी Download कर सकते हैं।

CG Hostel Warden Syllabus 2024 | सीजी छात्रावास अधीक्षक सिलेबस 2024 | Free

CG Hostel Warden Syllabus 2024 : CG Hostel Warden Exam Pattern 2024

  • छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा।
  • तथा छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक परीक्षा के लिए 2 : 00 घंटे का समयावधि निर्धारित किया गया है।
  • यह छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक का प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में रहेगा।
  • छत्तीसगढ़ हॉस्टल वार्डन का एग्जाम 100 प्रश्न , 100 अंकों का होगा जो वैकल्पिक होगा ।

CG Hostel Warden Syllabus 2024 सभी विषयों के लिए निर्धारित अंक :

S.No.Subject Number of Questions Marks
1 कंप्यूटर सामान्य ज्ञान3030
2 हिन्दी, व्याकरण सहित0505
3सामान्य अंग्रेजी0505
4गणित2525
5सामान्य ज्ञान1515
6समसामयिक घटनाक्रम, खेल, देश-विदेश0505
7छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान0505
8मनोविज्ञान1010
कुल योग —-100100

CG Hostel Warden Syllabus 2024 पाठ्यक्रम का विस्तृत रूप

कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान : ( 30 अंक )

  • कंप्यूटर का परिचय
  • कंप्यूटर के उपयोग – इसका उपयोग कहां-कहां एवं किस लिए किया जाता है इसकी सामान्य जानकारी।
  • कंप्यूटर के प्रमुख भाग – सीपीयू , इनपुट डिवाइस , आउटपुट डिवाइस की सामान्य जानकारी ।
  • प्रिंटर के प्रकार – इंकजेट, , लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम – कमर्शियल एवं ओप सोर्स , ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम।
  • वर्ड प्रोसेसर , स्प्रेडशीट एवं प्रेजेंटेशन के उपयोग – कार्यालय में उपयोग के लायक सामान्य जानकारी।
  • इंटरनेट के उपयोग ईमेल डॉक्यूमेंट सर्विंग वेबसाइट सर्विंग विभिन्न सरकारी विभाग की वेबसाइट की सामान्य जानकारी ।
  • एंटीवायरस के उपयोग – कंप्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कंप्यूटर वायरस की सामान्य जानकारी।
  • मल्टीमीडिया के उपयोग – ऑडियो वीडियो एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य जानकारी ।
  • सीडी , डीवीडी से संबंधित सामान्य जानकारी ।
  • गूगल अल्ट्रा विस्ता यूट्यूब की सामान्य जानकारी – सर्व इंजन से वांछित जानकारी कैसे प्राप्त की जाए इसकी सामान्य जानकारी।

हिन्दी , व्याकरण सहित : ( 05 अंक )

  • स्वर, व्यंजन, वर्तनी
  • लिंग, वचन, काल
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया का व्यावहारिक प्रयोग
  • समास- रचना एवं प्रकार
  • संधि – स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि
  • व्याकरणिक अशुद्धियां
  • शब्द रचना उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • शब्द प्रकार, तत्सम तद्भव, देशज, विदेशी
  • पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • मुहावरे व लोकोक्तियां।

अंग्रेजी ( General English) : ( 05 अंक )

UNIT-1 ENGLISH GRAMMAR –

  • Numbers, Gender, Articles
  • Pronoun, Adjectives, Verb
  • Use of some important Conjeunctions
  • Use of some Important Prepositions

UNIT-2 Transformation of Sentences –

  • Activ Passive Voice
  • Direct Indirect Narration

UNIT-3 Vacabulary –

  • Synonyms/Antonyms
  • Oneword substitution
  • Spellings

गणित : ( 25 अंक )

  • एचसीएफ और एलसीएम नीकालना
  • औसत
  • प्रतिशत
  • गति, समय, दूरी
  • साधारण ब्याज
  • लाभ और हानि
  • प्रतिशतता जन्म एवं मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि, ह्रास
  • रेखाएँ और कोण – रेखाखंड, सीधी और घुमावदार रेखाएँ कोणों के प्रकार
  • आकृतियाँ – त्रिभुज, चतुर्भुज और वृत्त
  • समतल आकृतियों का क्षेत्रफलः त्रिभुज, आयात, समांतर चतुर्भुज और समलंब
  • लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई, क्षेत्रफल, आयतन, घन और घनाभ ।

सामान्य ज्ञान : ( 15 अंक )

  • भारतीय राजनैतिक व्यवस्था एवं संविधान – मुख्य संवैधानिक प्रावधान मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार, सूचना का अधिकार, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय व्यक्तित्व, लोकतंत्र एवं चुनाव लोक सभा, राज्य सभा, मुख्यसंवैधानिक प्रावधान।
  • भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन – भारतीय सभ्यता एवं सांस्कृति, ऐतिहासिक घटनाएं, भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास 1857 एवं 1947 तक, 1947 के बाद का घटनाक्रम।
  • भूगोल – भारत का भौगोलिक स्वरूप प्राकृति संसाधन, खनिज, प्रमुख उद्योग, छत्तीसगढ़ का भौगौलिक पर्यावरण ।
  • भारतीय अर्थ व्यवस्था – सामाजिक एवं आर्थिक विकास, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य, सकल राष्ट्रकी उत्पादन और प्रति व्यक्ति आय, पंचवर्षीय योजनाएं, कृषि व ग्रामीण विकास, औद्योगिक विकास, भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंक प्रणाली, वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम।
  • सामान्य विज्ञान – विज्ञान के मूलभूत सिद्धांत, जीवन की गुणवत्ता के लिए विज्ञान ।
  • खेल और शिक्षा, योगा, मूल शिक्षा – इसके अन्तर्गत शिक्षा, नवाचार शैक्षणिक योजना, शैक्षणिक अधिनियम, छात्रावास प्रबंधन आदि शामिल होगें।

समसामयिक घटनाक्रम खेलकूद, देश-विदेश : ( 05 अंक )

  • राष्ट्रीय , अंतरराष्ट्रीय घटनाएं खेल सहित्य।

छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी : ( 05 अंक )

  • छत्तीसगढ़ के इतिहास की सामान्य जानकारी संक्षिप्त राजनैतिक घटनाक्रम एवं महत्वपूर्ण व्यक्तित्व

बाल मनोविज्ञान ( 10 अंक )

  • शिक्षा एवं मनोविज्ञान
  • बुद्धि एवं व्यक्तित्व की अवधारणा
  • समावेशी शिक्षा
  • सृजनात्मक एवं व्यक्तित्व भिन्नता
  • निर्देशन एवं परामर्श ।

Conclusion :

CG Hostel Warden Syllabus 2024 के संबंध में हमने समस्त नए परिवर्तित पाठ्यक्रम पर आधारित विषयों के बारे से सरल व सही तरीके से बताया गया है हमें पूरा उम्मीद है कि CG Hostel Warden की तैयारी कर रहे हैं समस्त अभ्यर्थियों के लिए बहुत से Helpful साबित होगी कृपया आर्टिकल सभी दोस्त यार भाई बहनों को शेयर करें ताकि उनको भी तैयारी में सहयोग मिल सके।CG Hostel Warden Syllabus 2023 और CG Hostel Warden Syllabus 2024 का ऑलोकन अवश्य करें।

CG Police Kaise Bane? छ.ग पुलिस कैसे बनें ?

CG Hostel Warden Syllabus 2024 PDF link Download 👈

FAQs

What is the syllabus of hostel warden exam?

  • कंप्यूटर सामान्य ज्ञान ( 30 अंक )
  • हिन्दी , व्याकरण सहित : ( 05 अंक ),
  • अंग्रेवी ( General English) : ( 05 अंक ) ,
  • गणित : ( 25 अंक ) ,
  • सामान्य ज्ञान : ( 15 अंक ) ,
  • समसामयिक घटनाक्रम खेलकूद, देश-विदेश : ( 05 अंक ) ,
  • छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी : ( 05 अंक ) ,
  • बाल मनोविज्ञान ( 10 अंक )

please visit in maydhaja.com for full details of CG Hostel Warden Syllabus 2024 🙏

What is the salary of hostel warden in CG?

Candidates for this position will receive an in-hand salary based on Pay Level 8, which ranges from Rs. 25,300- Rs 80,500 in CG

What is the main role of hostel warden?

Responsible for the maintenance of hostels. To take care of the quality of food served in the hostels. To maintain strict discipline among the students living in the hostels. To report to the Director in case of any indiscipline or misbehavior by the students.

What is the age limit for hostel warden in CG?

cg hostel warden of age limit is – 18 years to 35 years for all candidates

How can I be a good hostel warden?

Hostel wardens must exhibit strong organizational and leadership skills. They must be able to handle emergencies, handle multiple tasks, and maintain a structured environment. Hostel wardens contribute significantly to the general development and well-being of students with their various responsibilities.

What are the powers of hostel warden?

1 The warden has the power to take disciplinary action against a student in case of misconduct. 2 The warden can transfer a student from one room or wing to another. 3 He will check the student register. 4 The warden has the power to take disciplinary action against a boarder for keeping an unauthorized guest.

9 thoughts on “CG Hostel Warden Syllabus 2024 | सीजी छात्रावास अधीक्षक सिलेबस 2024 | Free”

Leave a Comment