Online Business Ideas in hindi में जानेंगे साधारणतः Online पैसे कमाने के लिए आपके पास laptop , computer अथवा एक अच्छा सा smartphone होना बहुत ही जरुरी होता है इसके बिना आप online Earning के सपने नही देख सकते हैं। अगर इन तीनों में से कोई एक भी चीज आपके पास है और आप अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं।
तो यह article खास आपके लिए ही है दोस्तों क्युकी इस आर्टिकल में Online Earning के 30 best तरीके बताये गए हैं | जिनकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं method of Online Earning.
पैसा कमाना आसान है ..?
अगर आपको लगता है की Online पैसे कमाना आसान है तो आप गलत हैं क्युकी इसमें भी बहुत मेहनत लगती है | साथ ही ढेर सारा समय और ऊर्जा खर्च करनी पड़ती है सुरुआत में बिना पैसे का काम करना पड़ता है | तब जाकर एक Regular Income Source build हो पाता है | इसीलिए धर्य रखना बहुत ही जरुरी होता है |
और जब एक बार earning होना शुरु होता है तब आप सोते हुए पैसे कमाते हैं | लेकिन तब तक आपको लगातार व निरंतर मेहनत करनी पड़ती है और एक ऐसा Earning Source build करना पड़ता है जो आपको regularly income provide करा सके और regularly पैसे कमा सकें |
ध्यान देने योग्य बातें ….
- Online Business Ideas in Hindi में जाननें को मिलेगी लेकिन
- याद रखें कहीं भी और कभी भी बिना मेहनत के पैसे कोई भी नहीं देता |
- यह internet एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये आप बैठे बिठाये यानि घर बैठे online पैसे कमा सकते हैं |
- लेकिन जैसे हर कोई पैसे कमाने के लिए कुछ न कुछ काम करता है बस वैसे ही आपको भी इस online दुनिया में कदम रखना है|
- और निरंतर आगे बढ़ना है | तब तक जब तक की आप सफल नही हो जाते |
तो चलिए अब सुरुआत करते हैं उन 30 online Earning तरीके के बारें में जिसकी मदद से आप salary से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं | Top 30 Online money earning methods.
1. Blogging
Online Business Ideas in Hindi में ब्लॉगिंग, Online Earning करने का सबसे पहला और बेहतरीन विश्वासनीय option है blogging के जरिये आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं | यह मैं नहीं बल्कि सभी blogger कहते हैं और आप खुद भी यह अनुभव करेंगे जब blogging करेंगे लेकिन इसके लिए आपको अच्छा Article लिखना आना चाहिए |
अगर आपको लिखने में दिलचस्पी है तब blogging करना आपके लिए आँख का तारा साबित होगा अर्थात Best option है |
blogging se paise kaise kamaye : Online Business Ideas in Hindi
- Blogging से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक online Blog होना बहुत ही जरूरी है एक Hosting plan खरीदें और एक Domain Name खरीदें और इसके इसके बाद अपना Blog तैयार करें |
- ब्लॉगिंग की शुरुआत आप free Hosting और free domain से भी कर सकते हैं | लेकिन एक Custom domain बहुत ही अच्छा होता है इसके लिए आप hostinger पर जा सकते यह सबसे अच्छा hosting प्रोवाइडर है |
- जैसे Blog तैयार होता है तो नियमित रूप से आर्टिकल लिखते रहिए और Publish करते रहिए I जब Blog पर लगभग 28 – 30 आर्टिकल हो जाएं तो Adsense के लिए Apply कर दीजिए I
जैसे ही Adsense Approval मिल जाये, अपने Blog पर ads लगाने से earning होना शुरू हो जाती है लेकिन Blog में 60-70% earnings Local Advertising, Sponsorship, और Affiliate Marketing इत्यादि से आती है |
इसीलिए अपने ब्लॉग में Sponsorship, merchandise, Local Advertising, Affiliate Marketing भी करें |
2. YOU TUBE
Online Business Ideas in Hindi का business दूसरे नंबर पर यूट्यूब आता है जिसके जरिए आप घर बैठे लाखों रुपए महीने कमा सकते हैं बस इसमें कुछ साधनों या उपकरणों का होना आवश्यक है जिसकी मदद से आप एक अच्छे quality का content create करने में, videos बनाने में आसानी होगी।
Camera , mic , Tripod, , Light, ,और thumbnail , video editing software होना बहुत ही जरूरी है |
फिर आप You tube से ही making and editing सीख कर you tube पर videos डालते रहे बस कुछ चीजों को ध्यान में रखकर जैसे कि – you tube community guidelines के अनुसार हो और copyright ना हो |
You tube se paise kaise kamaye : Online Business Ideas in Hindi
- youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले youtube channel बनाएं | उसके बाद उसमे कुछ अवश्यक settings भी कर लें जिससे की आपका channel youtube पर आसानी से run कर सके |
- और फिर लगातार Videos Upload कीजिये |हर video में Title, Description and Tags बहुत ही important parts हैं इसीलिए youtube SEO पर विशेष ध्यान दें |
- आपके निरंतर कार्य से जैसे जैसे channel पर 1000 Subscriber और 4000 घंटें का Watch time पूरा हो जाता है तब youtube आपके channel को Review करता है उसके बाद approval मिलता है फिर आप channel पर Monetization कर सकते है |
- जैसे ही आप अपने channel को Adsense Account से जोड़ते हैं तब आप अपने videos पर Ads दिखाकर पैसे कमा सकते हैं |
- Ads लगने के बाद आपके video में पैसे बनने शुरु हो जाते हैं |
3. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक अच्छा विकल्प है Online Business Ideas in Hindi में ऑनलाइन money Earning करने के लिए आजकल बहुत से लोग इसी के ज़रिये घर बैठे पैसे कमा रहे हैं यह एक online platfarm है जिसके जरिये आप किसी कंपनी के product को अपने वेबसाइट या अन्य किसी माध्यम से बिक्री कर कमीशन कमाते हैं ।
affiliate marketing में आपको किसी कंपनी के products को बेचने के लिए खरीदने वाले को refer किया जाता है |
आपके द्वारा refer किये गये products को यदि कोई buy ( खरीदता ) है तो उसका commission मिलता है |
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye : Online Business Ideas in Hindi
- Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी अच्छी कम्पनी की affiliate Marketing programs से जुड़ना बहुत ही जरुरी है
- उदहारण के लिए आप Amazon/flipkart जुड़ सकते है |
- जैसे ही आप इससे जुड़ते है तो आप कोई भी products को सेल करने के लिए आप उसके लिकं को copy करेंगे यही आपका affiliate link कहलाता है |
- फिर उसको अपने You tube channel या blog या face book page या social media ( Instagram , whatsapp , linkedin , Twitter , Pinterest ) इत्यादि में share कर दें |
- जब भी कोई आपके भेजे links से कोई सामान खरीदेगा आपको उस खरीदी का कुछ % कमीशन मिलेगा | और इसी तरह आप products सेल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |
4. Reselling
Online Business Ideas in Hindi में सिख कर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए reselling भी एक अच्छा विकल्प है | इसकी मदद से भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं | पर इसके लिए आपके पास blog , website , you tube channel या social media अकाउंट्स का होना जरुरी है।
साथ ही उनपर अच्छे खासे followers भी होना अवश्यक है।
Reselling se paise kaise kamaye : Online Business Ideas in Hindi
Reselling से पैसा कमाना बहुत आसान है इसके लिए आपको किसी विश्वास पात्र कम्पनी का reseller member बनना जरुरी है जैसे ही आप किसी best कंपनी का reseller बनते हैं तब आप एक स्टोर की तरह काम कर सकते हैं यानि की आप products का store कर सकते है ।
और अपने इच्छा अनुसार उनकी price रख सकते हैं जैसे ही प्रोडक्ट के price अपना कमीशन price जोडें | फिर आप उसका link अपने blog या अपने सभी social media accounts पर share कर दें।
- आपके शेयर links से जो जो लोग सामान खरीदेंगे उसका आपके edit price अनुसार कमीशन मिलेगा
- यदि कोई जीन्स रू . 500 की है औरत आपको उस पर रु . 100 कमीशन चाहिए तो उसपर 500+100 = 600 add करना होता है |
- अगर आप एक दिन में 10 जीन्स भी बिक्री कर लेते हैं तो 10*100 = 1000 रुपये मिलेंगे |
5. Freelancing
Online Business Ideas in Hindi में सिख कर freelancing का काम कर सकते हैं फ्रीलांसिंग का काम एक ऐसा काम होता है जिसमे आप अपने Telent के दम पर पैसे कमाते हैं |
अर्थात फ्रीलांसिंग में आप अपने मन पसंद का काम कर सकते हैं और अपने समय अनुसार कार्य कर सकते हैं इसमें आपका बॉस कोई दूसरा नही होता आप खुद ही अपने काम के Boss होते है।
freelancer बनकर आप एक Satisfying job कर सकते है जिसमे आपको अच्छा पैसा तो मिलता है साथ में Work Satisfaction भी मिलता है |
Freelancing se online paise kaise kamaye : Online Business Ideas in Hindi
freelancing से पैसे कमाने के लिए आप एक अच्छा सा फ्रीलांसिंग Platform Join कीजिये और अपना एक बढ़िया good knowledgble प्रोफाइल बनाएं जिसमे आपके skills , हो आपके Experience हो आपके काम के बारे में बताएं साथ ही अपना बेहतरीन काम का उदहारण भी Set कर लीजिये।
जैसे आप best ग्राफिक्स design करते हैं तो अपने best ग्राफ़िक्स को जरुर Upload करें |
अब आप उनलोगों का इन्तजार कीजिये जिन्हें graphic designer की तलास है या कहें की जरुरत रहेती है वे लोग सर्च करेंगे तो उनको आपका profile दिख जायेगा | और वे लोग आपको संपर्क भी करेंगे | अगर आपका काम पसंद आया तो आर्डर भी मिल जायेगा | और इसी तरह लगातार आपको काम मिलते रहेंगे जिससे आप पैसे भी कमाते रहेंगे |
6 Digital Marketing
Online Business Ideas in Hindi के Six नंबर पर आने वाले Digital marketing आज की दुनिया में Popular होती जा रही है और इसका काम बढ़ता ही जाता है | जो आपके एक उज्जवल भविष्य के लिए बहुत ही best option है |
अगर आपको नहीं पता डिजिटल मार्केटिंग क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप ऑनलाइन प्रचार कर सकते हैं |
इसमें आप खुद के व्यवसाय के लिए और दूसरे के व्यवसाय का भी Digital मार्केटिंग कर सकते हैं और एक अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा सकते हैं |
आने वाले दिनों में डिजिटल मार्केटिंग एक व्यापक रूप ले चुकी होगी जिसमें आप Online Business Ideas in Hindi में सिखकर ऑफलाइन मार्केटिंग को ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं और यह धीरे-धीरे हो भी रहा है डिजिटल मार्केटिंग के जरिए |
Digital Marketing se Paise Kaise Kamaye : Online Business Ideas in Hindi
डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सभी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने खुद के अकाउंट बनाने होते हैं तथा अकाउंट में लगातार updates रहिए ताकि सभी प्रकार के ट्रेंडिंग और नया अपडेट आपको पता रहे जिससे कि आपको डिजिटल मार्केटिंग करने में सुविधा और आसानी हो यह अति आवश्यक है।
कि आपके काम के बारे में लोगों को पता हो जानकारियां हो। और यह तभी संभव है जब आपका वेबसाइट हो या यूट्यूब इत्यादि जैसे सोशल मीडिया पर आपके अकाउंट हो जिसमें आप डेली अपडेट रहें|
7 Mobile Apps
Online Business Ideas in Hindi से जो कुछ भी जानकारी आप blogger या यूट्यूब तथा अन्य वेबसाइट माध्यम से लोगों पहुंचाते हैं वही काम आप मोबाइल एप्स के जरिए भी कर सकते हैं इसमें आप सुइ से लेकर जहाज तक की भी जानकारियां आप apps के माध्यम से दे सकते हैं और साथ ही आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं |
कोई भी काम बिना पैसे का नहीं होता बस आपको यह जानना होता है कि पैसे कैसे आते हैं और कैसे जाते हैं तो चलिए आज जान लेते हैं मोबाइल एप से पैसे कैसे कमाते हैं |
Mobile Apps se paise kaise kamaye : Online Business Ideas in Hindi
समस्या अविष्कार की जननी है समस्या को हल करने का रीजन ढूंढें तथा उससे जुड़ी उपयोगिता और सहायता के लिए आपको काम करना है आप महत्वपूर्ण जानकारियां भी शेयर कर सकते हैं साथ ही मनोरंजन के लिए तरह-तरह की गेम्स भी बनाकर प्ले स्टोर पर Publish कर सकते हैं।
प्ले स्टोर पर पब्लिश करने से पहले प्ले स्टोर पर अकाउंट बनाना होता है और कुछ फीस चुकानी होती है प्ले स्टोर पर फिर आप ऐप्स और गेम्स बनाकर Publish कर सकते हैं ।
यूट्यूब की तरह इसमें भी मोनेटाइज होता है जिसे करके आप पैसे कमा सकते हैं साथ ही आप उन्हें पैड बना कर भी पैसे कमा सकते हैं ।
जो कुछ भी जानकारी आप blogger या यूट्यूब तथा अन्य वेबसाइट माध्यम से लोगों पहुंचाते हैं वही काम आप मोबाइल एप्स के जरिए भी कर सकते हैं इसमें आप सुइ से लेकर जहाज तक की भी जानकारियां आप apps के माध्यम से दे सकते हैं और साथ ही आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं |
8 Online Courses
जब लॉकडाउन लगा हुआ था तब लोग घरों में बंद थे Covid 19 के कारण सभी की पढ़ाई बंद हो गई थी ऐसे में घर में बैठे लोग नई-नई चीजें सीखने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते इसी कारण ऑनलाइन कोर्सेज की मांग दिनों दिन बढ़ती गई और बढ़ती ही जा रही है आपकी जानकारियों को लोगों तक ऑनलाइन कोर्सेज के माध्यम से पहुंचा कर भी आप पैसे कमा सकते हैं।
इसमें आप Online Business Ideas in Hindi में भी बता सकते हैं और english में भी business related courses दे सकते हैं |
Online Courses Se Paise Kaise Kamaye : Online Business Ideas in Hindi
ऑनलाइन कोर्सेज से पैसे कमाने के लिए आपको सीखना सिखाना और पढ़ना पढ़ाना बखूबी आना चाहिए साथ ही आपको ग्राफिक्स का भी नॉलेज होना चाहिए क्योंकि ऑनलाइन कोर्स इसमें फाइल्स डॉक्यूमेंट इत्यादि का उपयोग होता है एक अच्छा कोर्स बनाने के लिए ग्राफिक फोटोस वीडियोस होना बहुत ही आवश्यक है ।
जैसे ही आप कोर्स बना लेते हैं फिर उसे अपनी वेबसाइट, blog , एप्स का सहारा लेते हुए कोर्स को सेल कीजिए नहीं तो दूसरे प्लेटफार्म जैसे textbook , skillshare इत्यादि का सहारा ले सकते है। इत्यादि Online Business Ideas in Hindi सुझाव है।
9 Ebook Publishing
Ebook का प्रचलन आज दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है भागदौड़ जिंदगी में या कहें की लोक पेपरों या book में कम डिजिटली क्षेत्र में ज्यादा समय बिताते हैं तथा अपने सारे काम डिजिटली करना पसंद करते हैं क्योंकि इबुक्स एक ऐसा साधन है जो कहीं भी कभी भी किसी जगह अपने मोबाइल के जरिए इबुक्स से जानकारियां या पढ़ाई कर लेते हैं ।
आइए इबुक्स से कैसे पैसे कमाते हैं देखते हैं Online Business Ideas in Hindi में ।
ebook से Paise Kaise Kamaye
पेपर या बुक्स का डिजिटली रूप इबुक्स कहलाता है इबुक्स से पैसे कमाने के लिए आपको रोचक तथ्य जानकारी कहानियां चुटकुले इत्यादि लिखना आना चाहिए अगर आप पत्रिका के माध्यम से लोगों को जानकारियां देते हैं या शायरी चुटकुले मनोरंजक कहानियां लिखते हैं।
तो बस उसे आप डिजिटल ही बुक्स में Publishing करके अपनी बातें और जानकारियां लोगों तक पहुंचा सकते हैं और अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं ।
अपनी लिखी हुई कहानियां जीवनी जो भी हो उसे इबुक में पब्लिश करने के लिए कुछ platforms है जैसे Google play Books , 📚 Kindle Books, kubo इत्यादि अच्छे प्लेटफॉर्म्स में इबुक्स को पब्लिश करते रहे जैसे लोगों उसे खरीदेंगे फिर आपकी कमाई शुरू हो जाएगी और इसी तरह आप अपना ही बुक्स बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं | इत्यादि Online Business Ideas in Hindi सुझाव है।
10 Content Writing
Blogs, Websites , और सभी तरह की मार्केटिंग जैसे Products, Ads इत्यादि में कंटेंट राइटिंग की बहुत ही आवश्यकता रहती है जो कभी खत्म नहीं होती अगर आपने लिखने का कौशल बहुत ही अच्छा है वह आकर्षक है तो आप कांटेक्ट राइटिंग का काम कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
तमाम बड़ी कंपनियां बड़े-बड़े blogger अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कंटेंट राइटिंग के लिए राइटर ढूंढते रहते हैं यह Online Business Ideas in Hindi में सिख कर अपने जीवन में क्रांति ला सकते हैं |
Content Writing se Paise Kaise Kamay : Online Business Ideas in Hindi
इसके लिए आपको सोशल मीडिया , jobs प्रोवाइडरप्लेटफार्म linkedin, shine, Naukri, Indeed में अपनी आईडी क्रिएट करनी होती है और अपनी प्रोफाइल में सारी जानकारियां आपके काम के बारे में बतानी होती है अपने प्रोफाइल में कुछ examples भी अपलोड करके रखिए जिससे आपके काम के बारे से लोगों को पता चले कि आप किस तरह से काम करते हैं और कैसे काम करते हैं।
अब आप इंतजार कीजिए जैसे ही आप के काम से रिलेटेड जॉब ऑफर्स मिलने शुरू हो जाएंगे फिर आप अपने पसंद के अनुसार ऑफर्स एक्सेप्ट कर कंटेंट राइटिंग का काम शुरू कर ऐसे कैसे पैसे कमा सकते हैं। इत्यादि Online Business Ideas in Hindi सुझाव है।
11 photo selling
यूट्यूब ,ब्लॉग, वेबसाइट आदि में फोटो यूज़ करने के लिए जो फोटो हम डाउनलोड करते हैं उसे भी कुछ वेबसाइट हैं जो फोटो बेचती है और उनके पास बहुत सारी फोटोज होने का वजह यह भी है कि वे लोग भी फोटो खरीदते हैं और फोटो प्रोवाइड करते हैं उदाहरण के लिए Sutterstock एक फोटो सेलिंग website है |
Photos se selling se paise kaise kamaye : Online Business Ideas in Hindi
फोटो सेलिंग की बात करें तो आप दो प्रकार के फोटो भी सेलिंग कर सकते हैं पहला फोटो खींचकर और दूसरा फोटो को क्रिएट कर के आपकी जानकारी के लिए बता दूं आप फोटो खींच के और फोटो क्रिएट करके उसे बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।
बशर्ते दोनों ही प्रकार के फोटोस आप ही के द्वारा खींचा अथवा बनाया हुआ हो खींचा हुआ फोटो से ज्यादा कीमत बनाए हुए फोटोस की होती है क्योंकि इसमें आपको दिमागी मेहनत की जरूरत पड़ती है।
और यह काम फोटो एडिटर ही कर सकते हैं लेकिन फोटो एडिटिंग कुछ ही दिनों में सीख कर इसे आप भी कर सकते हैं Adobe stock,crestock ,Sutterstock , iStock , Foap Fotolia , आदि प्लेटफार्म पर जाकर अपनी फोटो भेज कर पैसे कमा सकते हैं |
12 Logo Design
अगर आप फोटोशॉप के जानकार हैं तो Online Business Ideas in Hindi सिख कर आप लोगो डिजाइन का काम कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं हर दिन न जाने कितने चैनल्स और blogs बनते हैं जिसमें सभी को लोगो डिजाइन की आवश्यकता होती है ऐसे मैं आपको उनका Logo बनाकर पैसे कमा सकते हैं |
Logo Designing se Paise Kaise Kamaye : Online Business Ideas in Hindi
Fiverr , Freelancer , DesignCrowd जैसे platforms में खुद ka account बनाइए और कुछ यूनिक्स लोगो डिजाइन तैयार कर अपने प्रोफाइल पर अपलोड कर दीजिए जैसे लोगों का आपके काम के बारे में पता चलेगा लोग खुद ही आपसे संपर्क करके Logo Design के लिए orders दे देंगे आप इस तरह से लोगो डिजाइन करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं |
13 Web Designing
वेब डिजाइनिंग से पैसे कमाने के लिए आपको वेब डिजाइनिंग आना बहुत ही जरूरी है अगर आपको वेब डिजाइनिंग नहीं आती तो वेब डिजाइनिंग का ऑनलाइन स्कोर्स भी ज्वाइन कर सीख सकते हैं इसी तरह Online Business Ideas in Hindi सीखकर वेब डिजाइनिंग का काम कर आप घर बैठे 30,000 से 40000 कमा सकते हैं अपने काम के अनुसार इससे अधिक भी कमा सकते हैं |
Web designing se Online Paise kamaye : Online Business Ideas in Hindi
आप एक डिजाइनिंग से पैसे कमाने के लिए Freelancer, Up work , fiverr जैसी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं जहां से आप Clint को अपने वेब डिजाइन प्रोजेक्ट शेयर करके उनके वेब डिजाइनिंग का प्रोजेक्ट ऑर्डर ले सकते हैं ऑर्डर लेने से पहले आपको इन वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना होता है।
और अपने वेब डिजाइनिंग का सैंपल भी अपलोड करना होता है जिसे देखकर एक क्लाइंट आपको संपर्क करता है |
14 Graphic Design
वेब डिजाइनिंग की तरह ही ग्राफिक डिजाइन का कार्य होता है लेकिन इसमें कई अलग-अलग तरह के बहुत सारे डिजाइन तैयार करने होते हैं जो ग्राफिक्स होते हैं ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करने के लिए आपको ग्राफिक डिजाइनिंग भी आना जरूरी है इसके लिए आपको Adobe Illustration, Photoshop, canva ,आदि Software के बारे में सीखना जरूरी है।
तभी आप एक अच्छा ग्राफिक डिजाइनिंग कर सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ये था Online Business Ideas in Hindi का 14 tips .
Graphic Designing se paise kaise kamaye : Online Business Ideas in Hindi
Web डिजाइनिंग की तरह इसमें भी पैसे कमाने के लिए आपको Freelancer, Up work , Fiverr जैसी वेबसाइट का सहारा लेना पड़ता है इन वेबसाइट में अपना अकाउंट बना कर अपने ग्राफिक डिजाइन का सैंपल भी अपलोड करिए और फिर आराम से बैठकर जॉब ऑफर्स का इंतजार कीजिए ग्राफिक डिजाइन की मांग बहुत ही ज्यादा होती है।
इसीलिए इसमें जल्दी काम मिल जाता है और आपको क्लाइंट ग्राफिक डिजाइनिंग कर का ऑर्डर दे देते हैं | इत्यादि Online Business Ideas in Hindi सुझाव है।
15 Poster Design
पोस्टर डिजाइनिंग का काम हर क्षेत्र में होता है चाहे वह आपका व्यवसाय हो दुकान हो तमाम राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार प्रसार हो या Movie , companies, Products का कार्य हो सभी जगह पोस्टर डिजाइनिंग की मांग रहती ही है इसकी ऑनलाइन तरीके से भी कार्य होती है |
Poster Designing se Paise Kaise Kamaye : Online Business Ideas in Hindi
पोस्टर डिजाइनिंग से घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको Freelancer , Up work , Fiverr मैं जाकर अपनी आईडी बनाएं और उस आईडी को पूरा कंपलीट तरीके से अपडेट कीजिए जिसमें आपका work , Work experience add हो साथ ही कुछ semple भी हों फिर आपको client खुद ही hire करेंगे और फिर आप उनके पोस्टर डिजाइनिंग का कार्य कर पैसे कमा सकते हैं |
16 Apps Developer
आने वाले दिनों में Apps डेवलपमेंट का कार्य गति और कितनी होगी पता नहीं लेकिन अभी इसकी मांग बहुत ही ज्यादा हो रही है और सभी कंपनियां अपना खुद का ऐप बनाने में बहुत ही ध्यान दे रही है ऐसे में एप डेवलपर की मांग बहुत ही ज्यादा है आप एप डेवलपमेंट का कोर्स लेकर भी इसे सीख सकते हैं और एप डेवलपमेंट का कार्य कर सकते हैं ।
और एप्स बनाकर Online Business Ideas in Hindi सिख कर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं |
App Development se Online Paise Kaise Kamaye
अगर आप Apps Development कर पाते हैं तो आपके पास ऑनलाइन पैसे कमाने के दो रास्ते मिल जाएंगे पहला यह है कि आप Freelancer , Up work , Naukri, fiverr जैसे websites में अपना अकाउंट बनाकर फ्रीलांसर का कार्य कर सकते हैं और घर बैठे लोगों का एप Development कार्य कर सकते हैं।
और दूसरा आप खुद का एप्प बनाकर अधिक से अधिक लोगों में शेयर कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |
17 Paid Promotion
पैड प्रमोशन एक आसान व सरल विकल्प है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इसमें आपको किसी सर्विस से प्रोडक्ट को प्रचार- प्रसार करने के लिए आपको पैसे मिलते हैं |
आपके Blog, Youtube channel या फिर अन्य सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो Online Business Ideas in Hindi में सीखकर आप बड़ी-बड़ी कंपनियों का पैड प्रमोशन कर सकते हैं अर्थात उनके प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार प्रसार करके उनसे पैसे कमा सकते हैं।
सभी बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार प्रसार के लिए पैड प्रमोशन करवाती ही है इससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । इत्यादि Online Business Ideas in Hindi सुझाव है।
Paid Promotion Se Online Earning Kaise Kare
प्रमोशन से ऑनलाइन अर्निंग करने के लिए ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ता बस आपको सोशल मीडिया के जरिए अपनी पहचान बनाइए आप यूट्यूब चैनल , ब्लॉग में भी अपनी एक पहचान बनाकर पैड प्रमोशन कर सकते हैं कोई भी कंपनी सिर्फ उन्हीं क्रिएटर्स को अप्रोच करते हैं जिसका कंटेंट अच्छा होता है।
शांति फॉलोअर्स ऑडियंस अच्छी खासी होती है इसलिए बस आप अपने कंटेंट को अच्छा रखें क्वालिटी बेस्ट रखें फिर कंपनियां आपसे खुद संपर्क कर लेगी |5
18 Ad Design
Online Business Ideas in Hindi जानें एडवरटाइजिंग की जरूरत उन सभी कंपनियों को होती है जो अपनी सर्विस या प्रोडक्ट लोगों तक पहुंचाने का काम कहते हैं और बताने का काम करते हैं हर दिन कई कंपनियां लाखों की संख्या में नए प्रोडक्ट लॉन्च करती है उन सर्विस या प्रोडक्ट को लोगों को बताने के लिए एडवरटाइजिंग की जरूरत पड़ती है।
ऐसे में एडवरटाइजिंग डिजाइनिंग की मांग होती ही है भविष्य में डिजाइनिंग का कार्य बढ़ने ही वाला है |
Ad Designing Se Paise kaise kamaye : Online Business Ideas in Hindi
अगर आपको Ad Designing आता है तो आप एडवरटाइजिंग एजेंसी में काम कर सकते हैं या फिर आप Freelancer , Upwork, Naukri Indeed जैसे प्लेटफॉर्म्स पर जाकर फ्रीलांसर का काम कर सकते हैं अगर आप एडवरटाइजिंग डिजाइनिंग का काम करते हैं तो आपको कस्टमर की रुचि-अनरुचि को ध्यान में रखकर ही साथ ही आपका कांटेक्ट फ्रेंडली होना चाहिए जिससे की कस्टमर्स को आकर्षित कर सके |
19 Online Advertising
सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट सर्विस को बेचने के लिए ऑनलाइन एडवरटाइजिंग करते हैं क्योंकि बिना ऑनलाइन एडवरटाइजिंग के कोई भी कंपनी को अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए बहुत मुश्किल होती है ऐसे में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में बिक्री के लिए ऑनलाइन एडवरटाइजिंग करवाती है और आप भी Online Business Ideas in Hindi में सिखकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं |
20 Online Tuition
Online Business Ideas in Hindi में डिजिटल इंडिया के तहत कहे या कोविड-19 की वजह से आजकल की पढ़ाई ज्यादातर ऑनलाइन हो गई है और इस डिजिटल दुनिया में लोग ज्यादातर ऑनलाइन ही कोर्स या पढ़ाई करना अच्छा मानते हैं क्योंकि इससे क्योंकि इससे समय की बचत भी होती है और ट्रैवलिंग का खर्च भी नहीं उठाना पड़ता है अर्थात लोग कम समय में कम खर्च में पढ़ाई का ट्यूशन करना उचित समझते हैं ।
ऑनलाइन ट्यूशन एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए स्टूडेंट्स का भी समय बचता है हां टीचर्स का भी समय बच जाता है इसलिए आजकल हर कोई ऑनलाइन क्लासेस को अपना रहे हैं । इत्यादि Online Business Ideas in Hindi सुझाव है।
Online Tution se Online earning Kaise kare
आमने सामने पढ़ाने की जगह स्टूडेंट्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन ट्यूशन देकर आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए बहुत सारे Platforms हैं Google meet ,Zoom , Webex , DialTM , WizlQ , Microsoft Team , की मदद से आप ट्यूशन पढ़ा कर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं यह प्लेटफॉर्म्स ट्यूशन पढ़ाने का एक सुविधा के रूप में कार्य करता है जो Online Business Ideas in Hindi से जान सकते हैं |
21 Domain Reselling
Domain Names खरीद कर पुनः बेचना Domain Reselling कहलाता है इसमें करना यह रहता है कि कम कीमत में डोमिन नेम खरीद कर अधिक कीमत में बेचना होता है और पैसे कमाना होता है यह एक सरल और आसान विकल्पों में से एक ऑनलाइन अर्निंग विकल्प है जिसमें आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करना पड़ता है ।
अर्थात शुरुआत में आग डोमिनेंट खरीदेंगे उसी का पैसा लगता है बाद में आप डोमिन की बिक्री कर लेंगे तो उससे ज्यादा की कमाई कर लेते हैं ।
और इसे सिखने के लिए Online Business Ideas in Hindi में कोर्स भी ले सकते वैसे यह हमारे वेबसाइट में फ्री में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
Domain Reselling Se Paise Kaise Kamaye : Online Business Ideas in Hindi
Domain Reselling फ्री ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है बस आपको डोमिन अवेलेबल कराने वाले प्लेटफॉर्म्स मे रजिस्टर GoDoddy , BigRock , Hostinger , Namecheap , Hostgator , Google Domain कर लीजिए यानी इन वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाइए उसके बाद टॉप लेवल की डोमिन खरीद लीजिए
और उनके प्राइस के साथ आप अपना कमीशन भी जोड़ कर उसे बेच दीजिए डोमिन Reselling में आप उस वक्त बहुत ज्यादा पैसे कमा लेते हैं जब आपके पास कोई ऐसा डोमिन होता है ।
जो किसी कंपनी या बिजनेस के नाम पर होता है क्योंकि इसमें आपको मुंह मांगी कीमत मिलती है। जैसे अगर मेरा डोमेन नेम ( maydhaja.com ) Expire हो जाता है और आप उसे खरीद लेते हैं तो मैं इसे वापस लेने के लिए आपके मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हो जाऊंगा कहने का तात्पर्य है कि कोई भी डोमेन नेम की प्राइस अगर ₹1000 है तो आप उससे 1000000 तक में भी बेच सकते हैं।
22 Hosting Reselling
Online Business Ideas in Hindi सीखें होस्टिंग रेसलिंग से तात्पर्य कोई बिल्डिंग को पूरा खरीद कर उसे छोटे-छोटे पैकेज में अलग-अलग लोगों को बेचना जैसा कार्य होस्टिंग Reselling का कार्य होता है बस इसमें वेब होस्टिंग खरीदकर के बेचना होता है अगर आपके पास टेक्निकल ज्ञान है तब आप यह कार्य कर सकते हैं।
क्योंकि इसमें टेक्निकल नॉलेज बहुत ही जरूरी होता है जिसमें web hosting का management इत्यादि का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है |
Hosting Reselling se Paise Kaise Kamaye : Online Business Ideas in Hindi
Hosting Reselling करने से पहले आपको होस्टिंग कंपनी ( Hostinger , Blue Host , Hostgator ) सिलेक्ट करना होता है और किसी एक कंपनी से वेब होस्टिंग पैकेज खरीद लीजिए उसके बाद उसे खुद के नाम पर या कंपनी के नाम पर रीब्रांड करके उसको फिर ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से Package बनाकर अपनी कमीशन प्राइस में सेल कर दीजिए और इसी तरह आप पैसे कमाइए |
23 Photo Editing
शादी समारोह , सेलिब्रिटीज Photoshoots इत्यादि इवेंट्स के लिए फोटोग्राफ्स को एडिटिंग करने के लिए एक एडिटर की जरूरत पड़ती ही है तथा हर जगह डिजिटल फोटोग्राफी का ही उपयोग किया जाता है ज्यादातर सोशल मीडिया पर खूब फोटो शेयर किए जाते हैं और पसंद किए जाते हैं
इसीलिए अगर आप फोटो एडिटिंग की कला जानते हैं तो आपके लिए यहां एक बेस्ट ऑप्शन होगा फोटो एडिटिंग से पैसे कमाने के लिए Online Business Ideas in Hindi देख सकते है |
Photo Editing Se Online Earning Kaise Kare : Online Business Ideas in Hindi
अगर आप फोटो एडिटिंग जानते हैं तो आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते इसी में नजर आ जाएंगे जैसे कि आप FixThePhoto और Mendr जैसे Popular Platforms में काम कर सकते हैं या Fiverr , Freelancer, Naukri, Indeed Upwork प्लेटफॉर्म्स मैं जाकर जॉब भी अप्लाई कर सकते हैं।
आप किसी फोटो स्टूडियो में भी काम कर सकते हैं या कोट का फोटो एडिटिंग कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं ।
और लोगों को फोटो एडिटिंग सिखा कर भी पैसे कमा सकते हैं और यदि आप ऑनलाइन ही फोटो एडिटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं ।
तो ऑनलाइन भी फोटो एडिटिंग सिखा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको blog या Youtube channel से शुरुआत कर सकते हैं मतलब आपके लिए बहुत सारे रास्ते नजर आ जाएंगे आप ऑनलाइन भी पैसे कमा सकते हैं और ऑफलाइन भी पैसे कमा सकते हैं।
यह आप पर निर्भर करता है कि आप कैसे पैसे कमाना चाहते हैं आप चाहें तो दोनों तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं। इत्यादि Online Business Ideas in Hindi सुझाव है।
24 Video Editing
ज्यादातर देखा जाए तो वीडियो एडिटिंग सबसे Most Important चीज है कोई भी चीजों को बताना या सिखाना या जानकारी देना सभी वीडियो के माध्यम से ही होता है जिसमें वीडियो एडिटिंग का बहुत बड़ा Role play होता है, entertainment show हो या education program इसमें आप वीडियो एडिटिंग करके लोगों को अपनी बात बेहतर तरीके से समझा सकते हैं या मनोरंजन और भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं ।
इसीलिए वीडियो एडिटिंग की मांग बहुत ही ज्यादा बढ़ती जा रही है अगर आप एक video editor हैं तो आपके लिए इसमें भी बहुत सारे साधन हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के या ऑफलाइन
Video Editing se Paise kaise Kamaye
सबसे पहले आप इन ( Upwork , Naukri , Indeed , fiverr ) प्लेटफॉर्म्स पर जाकर अपने लिए जॉब ऑफर्स एक्सेप्ट कर सकते हैं और इसमें वीडियो एडिटिंग करके घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं दूसरा आप वीडियो एडिटिंग सिखा कर भी पैसे कमा सकते हैं उनके वीडियो को एडिट करके भी कमीशन लेकर भी पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन blog या Youtube channel से लोगों को वीडियो एडिटिंग सिखा कर भी पैसे कमा सकते हैं ऐसे बहुत सारे ऑप्शन आपको मिल जाएंगे वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के लिए |
25 sell websites
यह काम आप भी कर सकते हैं अगर आप एक वेब डेवलपर है तो अपनी वेबसाइट बनाकर बैच सकते हैं और इसमें आपको कहीं जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं बहुत से लोग होते हैं जो अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं मगर उन्हें बनाना नहीं आता इसीलिए वे वेब डेवलपर का सहारा लेते हैं या उनसे बनी बनाई वेबसाइट खरीदते हैं ऐसे लोगों को आप अपनी डिजाइन की हुई वेबसाइट बेच सकते हैं।
Website Selling Se Paise Kaise Kamaye : Online Business Ideas in Hindi
इसमें आपका खुद का वेबसाइट हो शायद होना चाहिए जिसमें आप अपनी Pre Design Websites को share कर सके और अपने काम के बारे बारे में लोगों को बता सके आपकी तैयार की गई डिजाइन की गई वेबसाइट को लोग देख सके और पसंद आने पर उसे खरीद सके।
इसके लिए आपको उसका links और Screenshots जरूर दें तथा Freelancer , Upwork ,fiverr Indeed जैसे प्लेटफार्म पर अपने वेबसाइट के स्क्रीनशॉट अपलोड करें ।
और इसी तरह कस्टमर की मांग के अनुसार आप उन्हें अपना pre Designed websites selling करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
26 Stock Photography
Stock Photography से पैसे कमाने के लिए आपको फोटोग्राफी का जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि बिना किसी नॉलेज के आप उटपटांग फोटो खींचकर पैसे कमाने की सोचते हैं तो नहीं हो पाएगा अगर आप फोटो खींचने में माहिर हैं और बेहतर तरीके से फोटो खींचते हैं जिसका क्वालिटी भी अच्छा होता है तो आप इससे ऑनलाइन Money earning कर सकते हैं।
Stock Photography Se Earning Kaise Kare : Online Business Ideas in Hindi
इसके लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ( crestock , iStock , Foap , Adobe stock Shutterstock , GettyImages , stocksy , 500px , Fotolia ) पर अपना अकाउंट बनाकर पेमेंट के लिए बैंक अकाउंट नंबर ऐड करके कंप्लीट कीजिए और फिर फोटो अपलोड करके पैसे कमाना शुरू कीजिए।
27 Sell Music
स्टॉक फोटोग्राफी की तरह ही music stock भी लोगों की जरूरत बनी रहती है हर कोई कुछ नहीं वीडियो अपलोड करते हैं इसमें म्यूजिक लगाकर ही अपलोड करते हैं ज्यादातर यह म्यूजिक shorts videos , youtube channel में भी उपयोग किया जाता है अगर आप म्यूजिक बनाते हैं तो यहां काज आपके लिए बेस्ट है music compose करके उसे sell करके Online पैसे कमा सकते हैं।
Music se Online earning Kaise Kare : Online Business Ideas in Hindi
म्यूजिक ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको म्यूजिक का track बना कर तैयार करना होगा उसके बाद सभी ट्रैक म्यूजिक ( Sound effects ) को Roqstar , AirBit , sellfy ,
28 Sell Videos
जी हां वीडियो सेल कर के भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन वीडियो खुद से बनाया हुआ होना चाहिए अगर एक वीडियो क्रिएटर है। तब आप वीडियो क्रिएट करके उसे ऑनलाइन सेल करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं आइए जानते हैं कैसे कमा सकते हैं बहुत ही सरल और आसान तरीका है । वीडियो सेल करके पैसे कमाने का आइए देखते हैं।
sell video online paise kaise kamaye : Online Business Ideas in Hindi
iStock, RocketStock , vimeo , Unscreen , 123RF , जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उस पर कानून आकर अपने वीडियो सेल करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं बस फोटो हाई क्वालिटी का होना चाहिए और आप ही का होना चाहिए।
29 Social Media Manager
Online Business Ideas in Hindi सीखकर सोशल मीडिया मैनेजर बनके आप दो तरीके से पैसा कमा सकते हैं। 1- आप किसी कंपनी में सोशल मीडिया मैनेजर के पद पर कार्य कर सकते हैं। जिस पर आपको एक निश्चित सैलरी मिलेगी। 2- आप किसी क्लाइंट के लिए खुद सोशल मीडिया मैनेजर का कार्य कर सकते हैं।
अब सोशल मीडिया मैनेजर बन कर भी अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं सोशल मीडिया मैनेजर में आपको दो तरीके से पैसा कमाने को रस्ते मिलेंगे पहले तो आप किसी कंपनी में सोशल मीडिया के पद पर कार्य करके पैसे कमा सकते हैं और दूसरे में खुद किसी दूसरे का कार्य करके भी पैसे कमा सकते हैं ।
Social Media Se Paise Kaise Kamaye : Online Business Ideas in Hindi
सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए फ्रीलांसर का भी काम कर सकते हैं इसके लिए आप Upwork, Naukri, fiverr, Freelancer, Indeed जैसे platforms पर account बना कर Job search कर सकते हैं।
सोशल मीडिया में अब एजेंसी के रूप में हाथों खुद का सोशल मीडिया मैनेजर कार्य करते हैं तो आप सभी ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म्स के कामकाज जाना बहुत ही जरूरी होता है इसीलिए उनके कामकाज को जाने और हमेशा अपडेट रहें तभी आप लिख अच्छा सोशल मीडिया मैनेजर बन सकते हैं अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इत्यादि Online Business Ideas in Hindi सुझाव है।
30 Share Marketing
share Market की खास बात यह है कि इसमें आप कम समय में बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसमें आपको या ध्यान देना बहुत ही आवश्यक होता है कि कौन से शेयर सबसे अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है और कौन सा यार बुरा परफॉर्मेंस कर रहा है इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए नहीं तो आपके पैसे डूबने भी संभावना बनी रहती है ।
जैसे जो शेयर अच्छा कार्य कर रहा है। उस पर पैसे इन्वेस्ट करोगे तो प्रॉफिट होगा और जो शेयर बुरा परफॉर्मेंस कर रहा है उसने इन्वेस्ट करोगे तो आपका Loss 📉 होगा इसे आप Online Business Ideas in Hindi से सीखकर ही आगे बढें |
Share Marketing Se Online Earning Kaise : Online Business Ideas in Hindi
अगर आप शेयर मार्केट से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास एक Demet account और Trade अकाउंट होने चाहिए इसके लिए आपको एक उचित और सही डीमेट अकाउंट फ्रायडर का चुनाव करना और उस पर डिमैट अकाउंट ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करना है फिर इसमें कुछ पैसे ऐड करने होते हैं उसके बाद ही आप सभी कंपनियों की शेयर कर सकते हैं ।
पैसे ऐड करने के बाद विभिन्न कंपनियों के शेयर खरीदे और उनसे अधिक कीमत बढ़ने पर आप उसे पुनः बेच दें किसी कंपनी का शेयर कम कीमत में खरीदकर उसकी कीमत बढ़ने पर उसे बेचकर आप पैसे कमाते हैं शेयर मार्केटिंग किसी वस्तु को कम कीमत में खरीदकर अधिक मूल्य में बेचने जैसा कार्य करता है। इत्यादि Online Business Ideas in Hindi सुझाव है।
Summary Of Online Business Ideas in Hindi
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की ऑनलाइन पैसे कमाने के 30 तरीके क्या-क्या हैं और उनसे कैसे पैसे कमा सकते हैं। हमने इन आर्टिकल में यह भी जाना Online Business Ideas in Hindi कि हम अपनी मनपसंद ऑनलाइन जॉब करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं या ऑनलाइन खुद की बिजनेस करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
साथ में हमने इस आर्टिकल में यह भी नोटिस किया कि कोई भी काम बिना नियमित रूप से किए सफलता नहीं पहुंचा सकती अतः हमें कोई भी काम शुरू करने के लिए उसे नियमित रूप से करना बहुत ही जरूरी है।
हमें पूरा विश्वास है। कि इन पॉपुलर तरीकों से आप ऑनलाइन पैसे कमाएंगे और अपना विकास स्वयं करेंगे अगर आप चाहते हैं। कि आपके साथ साथ और लोगों को भी यह जानकारी मिले और वह भी अपनी जिंदगी में सफल हो सके तो उन्हें भी यह आर्टिकल शेयर जरूर करें ताकि वे लोग भी इसे जाने और अपना एक बेहतर विकास कर पाए ।
FAQs of इत्यादि Online Business Ideas in Hindi सुझाव है।
Que. 1 मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें?
मोबाइल से आप बहुत कुछ ऑनलाइन business शुरु कर सकते हैं लेकिन कुछ populer और भरोसे मंद business शुरु कर सकते हैंजैसे – youtuber बन सकते हैं blogger बन सकते हैंसाथ ही आप इस पर एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं | इत्यादि Online Business Ideas in Hindi सुझाव है।
Que. 2 सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है?
सबसे अच्छा business ए-कोम्मेर्स शुरु कर साकते हैं | एक youtuber बन सकते हैं| फ्रीलांसिंग काम कर सकते हैं | blogging कर सकते हैं | Web Developer बन सकते हैं | Affiliate Marketing कर सकते हैं इत्यादि Online Business Ideas in Hindi सुझाव है।
Que. 3 आजकल सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
अगर आप थोडा सा भी पढ़े लिखें हैं तो digital मार्केटिंग फ्रीलांसिंग Blogging E – commerce या apps मेकिंग का business सबसे अच्छा हैं | और यदि नही तब आप चाय की दुकान डेरी milk चटपटा दूकान मुर्गीपालन मशरूम खेती कर सकते हैं |
Que. 4 इंडिया में सबसे अच्छा बिजिनेस कौन सा है ?
- coaching center
- और अभी youtube है
- मशरूम
- मुर्गीपालन
- मछलीपालन
- डैरी milk
- चाय व चटपटा फूड्स center
- digital मार्केटिंग भी सबसे अच्छा business है |
Que. 5 ऑनलाइन से हम रोज कितने पैसे कमा सकते है?
इसका सही सही जवाब देना मुस्किल है। क्युकी इसमे मेहनत के अनुसार पैसे मिलते हैं न कि कोई सरकारी नौकरी अनुसार सच कहे तो ऑनलाइन से हम time to time पैसे कमाते हैं। बस इसमें payment एक fix time पर मिलता है। और वो भी तब जब आपका कोई blog ,youtube channel , अथवा अन्य एफिलिएट accounts हो। इत्यादि Online Business Ideas in Hindi सुझाव है।
Que. 6 दुनिया का सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है?
- दुनिया का सबसे अच्छा ऑनलाइन business host बनना होता है।
- अर्थात आप blogger बन सकते हैं।
- एक youtuber बन सकते हैं।
- एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।
- apps मेकिंग कर सकते हैं।
- freelancing कार्य कर सकते है।
इत्यादि Online Business Ideas in Hindi सुझाव है।