SSC GD Syllabus 2024 in hindi, New Exam pattern देखें और Best तैयारी करें | पूरी जानकारी के साथ

आज के इस आर्टिकल में हम SSC GD Syllabus 2024 के बारे में जानेंगे साथ में इस कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा विभिन्न ( जीडी कांस्टेबल – CONSTABLE ) जैसे- CRPF , CISF , ITBP , BSF , SSF , NIA , SSB और असम राइफल्स (AR) की भर्ती लगभग हर वर्ष आयोजित कराई जाती है जिसमें 12वीं पास युवा सरकारी जॉब्स पाने के लिए उत्साहित होते हैं । इसी संबंध में इससे जुड़ी समस्त पहलूओं के बारे से तथा परीक्षा की तैयारी के लिए SSC GD Syllabus 2024 के बारे से बताने वाले हैं। ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सके और एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए चयनित हो सकें।

Table of Contents

SSC GD Syllabus 2024

SSC GD भर्ती संक्षिप्त विवरण

  • चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज जांच।
  • परीक्षा का नाम – CRPF , CISF , ITBP , BSF , SSF , NIA , SSB , AR
  • श्रेणी – Government Job
  • पोस्ट नाम – जनरल ड्यूटी कांस्टेबल
  • परीक्षा की समय अवधि ( 60 mint ) एक घंटा की रहेगी।
  • परीक्षा माध्यम – ऑनलाइन परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड हिन्दी / English
  • 1/2 ( 0.50 ) नेगेटिव मार्किंग
  • ऑफिशल वेबसाइट – https://www.ssc.nic.in
  • प्रत्येक प्रश्न दो अंकों के होंगे कुल – 80 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • अर्थात लिखित परीक्षा 160 अंकों का होगा
  • उम्मीदवार परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी मैं दे पाएंगे।
  • लिखित परीक्षा मैं सफल होने के बाद ही फिजिकल टेस्ट दिला पाएंगे।

SSC GD भर्ती प्रकिया Information

सर्वप्रथम आईए जान लेते हैं एसएससी जीडी की भर्ती प्रक्रिया 4 अलग-अलग चरणों में पूर्ण होती है इन चार चरणों को पूरा करके ही उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए चयनित होता है–

  • 1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • 2 शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं शारीरिक मानक परीक्षा (PST)
  • 3 मेडिकल टेस्ट परीक्षा (DME)
  • 4 और दस्तावेज सत्यापन (DV)

SSC GD Syllabus परीक्षा पैटर्न Exam Pattern 2024

विषय प्रश्नों की संख्या निर्धारित अंकसमय सीमा
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग2040 60 मिनट
जनरल नॉलेज और सामान्य जागरूकता2040
प्रारंभिक गणित2040
अंग्रेजी / हिंदी2040
कुल —80160
नोट: – समय अवधि 60 मिनट रहेगी ।

SSC GD Syllabus 2024 in hindi – (CBT)

SSC GD Syllabus 2024 : सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता SSC GD constable Syllabus —

  • भारत और उसके पडोसी देश ( India and its neighbouring counties )
  • इतिहास ( History
  • संस्कृति ( Culture )
  • भूगोल ( Geography )
  • आर्थिक द्रश्य ( Economic Scene )
  • सामान्य राजनीती ( General Polity )
  • भारतीय संविधान ( Indian Constitution )
  • वैज्ञानिक अनुसंधान ( Scientific Research )
  • सामान्य विज्ञान ( General Science )
  • खेल ( Sport )

SSC GD Syllabus 2024 : जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग ( General Intelligence & reasoning Syllabus )

  • रक्तसंबंध
  • कैलेण्डर
  • अंकगणितीय संख्या श्रखला
  • सम्बंध अवधारणा
  • समानताएं और भेद
  • स्थानिक दृश्य
  • आंकड़े वर्गीकरण
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • अशाब्दिक श्रृंखला
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • कोंडिंग एवं डिकोडिंग
  • अंकगणितीय तर्क

SSC GD Syllabus 2024 : प्रारंभिक गणित ( Elementary Mathematics )

  • संक्या प्रणाली
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बिच संबंध
  • मोलिक अंकगणितीय संक्रियाएं
  • प्रतिशत
  • औसत
  • लाभ और हानि
  • छुट
  • ब्याज
  • साधारण ब्याज और चक्रवृध्दी ब्याज
  • क्षेत्रमिति
  • चाल , समय , और दुरी
  • अनुपात एवं समानुपात
  • कार्य ,क्षमता , समय

SSC GD Syllabus 2024 : अंग्रेजी ( English )

  • Fill in the blanks
  • Verbal ability
  • Synonyms and Antonyms
  • Cloze Test
  • Tenses Rules
  • Vocabulary
  • Active and Passive Voice
  • Reading Comprehension
  • Multiple Meaning / Error Spotting
  • Error Corrrection
  • Para Jumbles
  • Paragraph Completion
  • Sentence Completion , etc

SSC GD Syllabus 2024 : हिंदी ( Hindi )

  • व्याकरण
  • संधि और संधि विच्छेद
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • शब्दावली
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • सामासिक साहित्यकार की रचना और सामासिक विग्रह
  • विलोमार्थी शब्द
  • शब्दों से विशेषण बनाना
  • क्रिया सकर्मक , अकर्मक और पूर्वकाली क्रियाएं
  • वाक्य शुद्धी – कलाकार वाक्यों का शुध्दीकरण और वाक्य शुध्दी का कारण
  • शब्द शुध्दी – कलाकार वाद्यों का शुध्दिकरण और शब्द शुद्धि का कारण
  • एक सार्थक शब्द के लिए वाक्यांश
  • सरल संयुक्त और मिश्रित अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी रुपान्तरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
  • शब्द युग्म
  • कार्यालयी पत्रों से सम्बंधित ज्ञान
  • अनेकार्थक शब्द
  • अंग्रेजी के परिभासिक तकनिकी शब्द के समानार्थक हिंदी शब्द
  • वाच्य – कर्तवाच्य , कर्मवाच्य , और भाववाच्य

SSC GD Syllabus 2024 : शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) निम्नलिखित हैं –

प्रकार पुरुष उम्मीदवारों के लिए महिला उम्मीदवारों के लिए
दौड़5 किलोमीटर 24 मिनट के अन्दर में1.6 किलोमीटर , 8 (1/2) मिनट में
सीना80 सेंटीमीटर ( 5 सेंटीमीटर फुलाव )NA
लदाख के उम्मीदवारों को1.6. किलोमीटर 7 मिनट में800 मीटर 5 मिनट में

SSC GD Syllabus 2024 : शारीरिक मानक परीक्षा (PST)

मापक बिंदुपुरुष उम्मीदवार महिला उम्मीदवार
ऊँचाई Hight170 सेमी157 सेमी
सीना Chestविस्तारित 80 सेमी न्यूनतम 5 सेमी का विस्तार NA
वजन Weightउम्मीदवारों के मेडिकल मानक और ऊँचाई के अनुसार अनुपातिक
नोट : – ST वर्ग को आवश्यक छुट प्रावधान है HIGHT इत्यादि में |

SSC GD CONSTABLE सैलरी

एसएससी जीडी कांस्टेबल की बेसिक सैलरी 21700 प्रतिमा होगी और अधिकतम सैलरी 69000 प्रति माह तय की गई है एसएससी जीडी कांस्टेबल का वार्षिक पैकेज लगभग ₹300000 रूपए से लेकर ₹600000 लाख रुपये तक है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल में मूल वेतन के साथ-साथ आवश्यक भत्ते भी दिए जाते हैं

  • परिवहन भत्ता – ₹1.224
  • मकान किराए भत्ता- ₹2538
  • महंगाई भत्ता – ₹434
  • कटौती सीजीएचएस – ₹125
  • कटौती सीजीईजीआईएस – ₹30
  • पेंशन – ₹2214

एसएससी जीडी कांस्टेबल को अतिरिक्त सुविधा

एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए चयनित उम्मीदवारों को अतिरिक्त भत्ते भी दिए जाते हैं

  • सुरक्षा भत्ता
  • चिकित्सा सुविधा
  • सेवा निवृत्ति योजनाएं
  • फील्ड भत्ते
  • यातायात भत्ते इत्यादि।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने SSC GD Syllabus 2024 संबंधी सभी तत्वों को स्पष्ट किया है सात परीक्षा पैटर्न को भी बताया है जिससे समस्त इच्छुक उम्मीदवार को उनकी तैयारी में मदद मिल सके और इस एसएससी जीडी कांस्टेबल की भर्ती में सुनियोजित ढंग से चयनित हो सके और अपनी तैयारी को भी मजबूत कर सके आपके साथ-साथ जो भी भाई बहन एसएससी जीडी कांस्टेबल की तैयारी कर रहे हैं उन सभी को यह आर्टिकल जरूर शेयर करें और उनको एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया चयन प्रक्रिया के बारे में अवगत चारा जिसे अपनी तैयारी अच्छे से कर सके।

आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी इसी तरह की और भी अधिक जानकारी के लिए maydhaja.com पर visit करके हमेशा इसी तरह जानकारी के लिए हमेशा अपडेट रहें।

FAQs

एसएससी जीडी 2024 में कब आएगी?

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भर्ती जून 2024 में रिजल्ट आ सकता है

जीडी का सिलेबस क्या है?

एसएससी जीडी का सिलेबस 1 जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग 20 प्रश्न, 2 जनरल नॉलेज और सामान्य जागरूकता 20 प्रश्न, 3 प्रारंभिक गणित 20 प्रश्न, 4 अंग्रेजी / हिंदी 20 प्रश्न हैं।

जीडी का पेपर कितने नंबर का आता है?

एसएससी जीडी कांस्टेबल का पेपर 107 नंबर का होता है

जीडी में माइनस मार्किंग कितनी है?

एसएससी जीडी कांस्टेबल पेेपर में 0.50 यानी 1/2 माइनस मार्किंग होती है।

एसएससी जीडी 2024 भर्ती संबंधित पूरी जानकारी कैसे जानें ?

एसएससी जीडी संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए एवं सरल शब्दों में समझने के लिए maydhaja.com पर visit करें।

Leave a Comment