15 Adult Videos/Adult Film Or Adult Web Series के फायेदे और नुकसान | Free

आज हम जानेंगे 15 Adult Videos/Adult Film Or Adult Web Series के फायेदे और नुकसान के बारे में देखिये सबसे पहले यहाँ हम एक चीज क्लियर कर देते हैं कि हम आपको कभी भी कोई गलत सलाह नही देते न ही हमारा ऐसा कोई उद्देश्य है जिससे कि आपको गलत आदतों की ओर आकर्षित करे बल्की इस आर्टिकल को लिखने के पीछे हमारा एक छोटा सा प्रयास है कि आप शिक्षित हों और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें | तो चलिए आईये जानते हैं फटाफट से उन प्रमुख 15 Adult Videos/Adult Film Or Adult Web Series के फायेदे और नुकसान के बारे में | इस Article में सत्य की अच्छी सलाह दी गयी है |

Adult Videos

इन्टरनेट की सुविधा जितनी तेजी से बढ़ी है लोगों में उतनी ही तेजी से adult videos देखने की प्रवित्ति भी बढ़ी है | क्युकी आज इन्टरनेट के सुलभता के जरिये ऐसा कुछ भी नही रहे गया है जो लोगों की पहुँच से दूर हो आजकल तो बच्चे भी इतने आगे निकल गये हैं कि बड़ों को भी पीछे छोड़ दें | लेकिन उनको तनिक भी इसका अहेसास नही है कि इसके फायेदे भी हैं या नुक्सान और भविष्य में उन्हें इसके क्या परिणाम देखने को मिल सकते हैं ?

खैर हमें जो बातें समझना है उसपर आते हैं तो दोस्तों हमारा जो टॉपिक है 15 Adult Videos/Adult Film Or Adult Web Series के फायेदे और उसके नुकसान के बारे में जानना , तो देखिये दोस्तों Adult Videos/Adult Film Or Adult Web Series देखने के फायेदे और नुकसान व्यक्ति के परिस्थितियों पर निर्भर करते हैं | यहाँ कुछ सामान्य फायेदे और नुकसान की चर्चा की गयी है लेकिन ये बातें ध्यान में रखें कि यह एक विवादास्पद विषय भी है और इसका प्रभाव व्यक्ति के व्यक्तिगत स्थिति पर निर्भर करता है |

यौन (नग्न) सामग्री युक्त विडियो देखने के कोई स्थायित फायेदे नही हैं यह सावधानी एवं समझदारी की प्रक्रिया है सेक्सी वीडियोस देखने के फायेदे और नुकसान का मौद्रिक तौर पर विवेचना महत्वपूर्ण है | लेकिन इसे सावधानी एवं समझदारी से करना चाहिए |

05 Adult Videos देखने के फायेदे :

  1. स्वास्थ्य परिसंचरण (Health Circulation) : इसे सेक्स के माध्यम से उत्पन्न होने वाले अंतरंग प्रभावों को समझने का एक तरीका कहा जा सकता है या हो सकता है | लेकिन इसकी आदत या लत दुष्परिणाम का कारण है |
  2. मनोरंजन मात्र (Entertainment Only) : Adult Videos/Adult Film Or Adult Web Series देखना किसी का मनोरंजन का साधन हो सकता है लेकिन यौन सामग्री युक्त videos देखने को सोसाएटी में अच्छा नहीं माना गया है |
  3. यौन शिक्षा (Sexual Education) : यौन सामग्री युक्त वीडियोस , फिल्म यौन शिक्षा और जागरूकता में मदद कर सकती है | विभिन्न यौन गतिविधियों को और सेक्सुअलिटी के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान कर सकती है |
  4. संबंधों में आत्म सहायता (Relationship Exploration) : कोई भी Couple अपने संबंधों को समझने , सुधारने और रिश्तों को मजबूत करने का साधन मान सकते हैं |
  5. यौन जानकारी (Sexual Knowledge) : समस्त वयस्कों में सेक्स , यौन सम्बन्धी विडिओ देखना किसी की यौन स्वास्थ्य और जागरूकता में मदद कर सकता है |

10 Adult Videos देखने के नुकसान :

1.मानसिक स्वास्थ्य समस्या (Mental Health Problem)

  • मानसिक स्वास्थ्य समस्या व्यक्ति के मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली गतिविधियाँ हो सकती है|
  • और यह समस्याएं विभिन्न प्रकार की हो सकती हैं जैसे मानसिक तनाव |
  • डिप्रेशन में रहना और चिडचिड़ापन होने लगता है |
  • अत्यधिक लम्बे संमय तक दुखी और हतास जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है |
  • अकेलापन ढूंढने लगना और दिनभर उदासीन मानसिकता में पड़े रहना |
  • मानसिक समस्या ध्यान को केन्द्रित नही करने देती जिससे पागल जैसे हरकत करना |
  • आत्महत्या की कोशिश अथवा इस तरह के सोच उत्पन्न होना साथ अपने आप में घिन्न महसूस करना |
  • अनिद्रा का शिकार व खान पान में असमानता होना उत्पन्न हो सकता है |

2.शारीरिक स्वास्थ्य समस्या (Physical Health Problem)

  • व्यक्ति के शारीरिक शेत्र में स्वास्थ्य को प्रभावित करती है इसमें शारीरिक क्षमता ,रोग आदि समस्या होती है|
  • दिमाग का सिकुड़ना एक रिसर्च के अनुसार अधिक पोर्नोग्राफी देखने से दिमाग सिकुड़ जाता है |
  • चेहरे में चमक खत्म अत्यधिक Adult Videos (पोर्नोग्राफी) देखने से चेहरे की चमक खत्म हो जाती है |
  • रोगप्रतिरोग क्षमता में कमी आ जाती है जिससे शरीर में बिमारियों से लड़ने की शक्ति खत्म हो जाती है |
  • ओक्सिटोसीन की कमी हो जाती है जिससे लव वाला फिलिंग खत्म हो जाती है |
  • मास्टरबेसन की लत बहुत बढ़ जाती है जो शारीर को पूरा अन्दर से खोखला कर देती है |
  • यौन सामग्री मास्टरबेसन की लत पैदा करती है और यहीं प्रक्रिया विभिन्न बिमारियों को जन्म देती है |
  • धातुरोग , शीघ्रपतन , स्वप्नदोष जैसे गमभीर बीमारियाँ इन्ही प्रक्रियाओं की ही देन है जिसका सामना करना पड सकता है |
  • यूँ कहैं तो इससे चेहरा , दिल , दिमाग और पूरा शारीर कमजोर पड़ जाता है |
  • इसकी अधिकता आपके पूरा शरीर को बरबाद कर देती है यह आप एकदिन स्वयं ही महेसुस करेंगे |

3.यौन स्वास्थ्य समस्या (Sexual Health Problem)

  • जैसा कि बताया ही है इससे धातुरोग , शीघ्रपतन , स्वप्नदोष जैसे गमभीर बीमारियाँ उत्पन्न हो सकती है|
  • जो आपको यौन सम्बन्धी गंभीर परिणामों को भोगना पड़ सकता है | जैसे फीलिंग्स का ख़त्म होना |
  • Adult Videos देखने से आपकी यौन क्रिया तो बढती है लेकिन आपकी यौन क्रिया छणिक मात्र की हो जाती है |
  • अर्थात आपकी यौन इच्छा की कमी , यौन शक्ति की कमी आती है जो आगे चलके बहुत सी परेसानियों की कारण बनती है |

4.सम्बंधों में समस्या (Problem in Relationship)

  • Adult Videos देखने से यौन संबंधी समस्या उत्पन्न होती है जो आपकी वैवाहिक रिश्तों को ख़राब कर सकती है जैसे पार्टनर को संतुष्ट न कर पाना |
  • दोनों रिश्तों में प्रेम का ना होना भी इसकी वजह बनती है अर्थात Couple में प्यार वाली जो फीलिंग्स होती है वह मर सी जाती है |
  • Adult Videos देखने से इसमें झुकाव अधिक होता है और रिश्तों में चिडचिडापन होने लगता है |
  • Adult Videos देखना सामाजिक नजरिया से सही नहीं समझा जाता जिस कारण ऐसा करने वाले से सभी रिश्ते दूर होने लगते हैं।

5.सामाजिक दुर्बलता (Social Weakness)

  • पोर्न देखने की आदत आपको अकेला कर देता है ।
  • और यह दिमागी कारण होती है क्योंकि इस तरह की हरकत करने के लिए एकांत की आवश्यकता होती है ।
  • जिस कारण आप समाज से कट जाते हैं तथा इसके कारण अन्य लोगों के साथ उठना बैठना भी बंद कर देते हैं ।
  • फिर इस तरह व्यक्ति चिंता और अवसाद में रहने लगता है यह सारी प्रक्रिया सामाजिक अलगाव की खतरा पैदा करता है।

6.समय की बरबादी (West of Time)

  • हमने पहले भी बताया कि Adult Videos देखने के कोई स्थाई फायदा नहीं है ।
  • इससे आपकी समय की बर्बादी ही होती है।
  • आपका समय इसी तरह के वीडियो और इसी तरह की सोच और हरकतों में समय बीत जाता है या नष्ट हो जाता है।
  • जिससे आपके कोई भी लक्ष्य पूरे नहीं होते हैं और यह सिर्फ समय की बर्बादी ही है

7.सामाजिक परिणाम (Social Consequences)

  • अवैध संबंधों के लिए पोर्नोग्राफी काफी हद तक जिम्मेदार होता है।
  • ज्यादा पोर्न देखने वाले लोग अक्सर किसी न किसी के साथ अवैध संबंध बनाने के बारे में सोचते रहते हैं।
  • जो समाज के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है ।
  • Adult Videos देखने से सेक्स को लेकर एक विकृत नजरिया बन जाता है।
  • जो समाज में रेप जैसी घटनाओं को अंजाम देती है तथा इससे हवसी लोगों में वृद्धि होती है।

8.सामाजिक दुरी या स्थिति (Social Distance or Status)

  • Adult Videos नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करता है तथा यह सार्वजनिक चीज नहीं होती ।
  • इसलिए इस तरह की हरकत करने वाले सामाजिक दूरी बना लेते हैं या समाज से दूर रहने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
  • तथा इस तरह की कृत्य करने वालों को सामाजिक क्षेत्र से दूर रहना पड़ता है क्योंकि यह सार्वजनिक कार्य नहीं होती।

9.मनोबल में कमी (Decreased Morale)

  • Adult Videos (पोर्नोग्राफी) देखना आपको अक्सर निराशा और कम आत्म सम्मान की भावना की ओर ले जाता है।
  • यह आपकी आत्मसम्मान जैसे शक्तियों को भी छीन लेती है। जिस कारण आपके मनोबल में कमी आने लगती है।
  • तथा आपका मनोबल बहुत ही कम हो जाता है जिस कारण आपको हर कार्य में निराशा या हार का सामना करना पड़ता है।
  • यह आपकी अंदर की प्रकृतिक मुस्कान को भी छीन लेती है।

10.ख़राब आदतें (Bad Habits)

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एडल्ट वीडियो देखने से किस तरह के खराब आदतें लग जाती है Adult Videos से निम्न खराब आदतें लग सकती है –

  • अकेले रहने की आदत।
  • दिन भर इसी तरह की विचार सोचते रहना , अत्यधिक हस्तमैथुन करने की आदत।
  • निकम्मापन की आदत।
  • एडल्ट फिल्म देखने की आदत।

Google India Most Searched

15 Adult Videos/Adult Film Or Adult Web Series के फायेदे और नुकसान | Free

हमने आपको बताया भी कि इस तरह के जानकारी सिर्फ और सिर्फ एजुकेशन या जानकारी के लिए ही दिया गया है हमारा इस तरह के खोजों को बढ़ावा देने का उद्देश्य बिलकुल भी नही है ज्यादातर लोग इस तरह से लिखकर Hindi sexy video , sexy video sexy video , Indian sexy video , desi sexy video , Tamil sexy video , sexy video bf , sexy video Hindi , sexy video sexy . sexy sexy video , Indian porn video , desi porn video , Hindi porn video , video Tamil सर्च करते हैं जो कि सामाजिक दृष्टि से सही नही मानी जाती है |

Conclusion

आज के इस article में हमने जाना 15 Adult Videos/Adult Film Or Adult Web Series के फायेदे और नुकसान के बारे में और पूरा Truth Well-Advised के साथ कि पोर्नोग्राफी हमे किस तरह से शारीरिक व मानसिक आदि नुकसान पहुचती है तथा हमने यह स्पष्ट रूप से जाना कि इसके कोई स्थायी फायेदे नही है और ना ही इसे समाज में सार्वजनिक देखने की चीज समझा जाता है इसकी आदतें हमें समाज से दूर करने के साथ बहुत सी बिमारियों में जकड लेती है | इसकी प्रक्रिया सावधानी और समझदारी है जितना आप Adult Videos/Adult Film Or Adult Web Series से दूर रहेंगे उतना ही आपके व्यक्तित्व में निखार लायेंगे और समाज में आप एक अलग पहेचान बना सकते हैं |

साथ अपनी जिन्दगी को तनाव रहित एवं खुशी से जीने लगते हैं | आशा करते हैं ये महत्वपूर्ण जानकरी आप सब पढ़कर अच्छे से समझ गये होंगे अगर आपके दोस्त , परिवार , भाई , बहन जो भी आसपास के या दूर दराज के रिश्तेदार , साथी लोग ऐसी ही इनमे किसी समस्या से गुजर रहें हैं तो कृपया उन्हें यह जानकारी अवश्य बताएं या उनके पास यह जानकारी शेयर जरुर करें और किसी योग्य व्यक्ति से सलाह लेकर कोई अच्छे डॉक्टर से इलाज कराने की सलाह दें और हमे पूरा भरोसा है आप यदि इन चीजों से दूर रहेंगे तो पहले से बेहतर बनने लगेंगे |

धन्यवाद् आपका यहाँ तक पढने और सभी जानकारी को समझने के लिए आपको इस तरह की जानकारी को अच्छे से और पुरे सही तरीके से समझाने की कोशिश किये हैं फिर भी कोई जानकारी छुट गयी हो या यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो कृपया निसंकोच हमसे कहें हम आपकी प्रतिक्रिया के लिए और यथासंभव मदद के लिए हमेसा तत्पर हैं |

नपुंसकता के कारण

FAQs

Q1. गलत विडियो देखने से क्या होता है ?

गलत विडियो आपको गलत आदतों की ओर आकर्षित करती है और आपको मानसिक और शारीरिक परेशानी में डाल सकती है और अधिक विस्तार से जानने के लिए आप maydhaja.com पर इस article को पूरा तक जरुर पढ़ें |

Q2. Gandi video dekhne ke nuksan aur Fayde .

यदि आपको गन्दी विडियो देखने की आदत है तो आप उसके फायेदे और नुकसान को भी जरुर जानें एक चीज गन्दी विडियो देखने के कोई स्थायी फायदे नही और इसके नुकसान शारीरिक और मानसिक दोनों ही हैं जो आपको हर क्षेत्र में कमजोर कर सकती है |

1 thought on “15 Adult Videos/Adult Film Or Adult Web Series के फायेदे और नुकसान | Free”

Leave a Comment